बौसी पुलिस ने दस लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

रानीगंज पुलिस ने दो पियक्कड़ को पकड़ा संसू रानीगंज(अररिया) रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के बौसी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Mar 2021 12:06 AM (IST) Updated:Sun, 21 Mar 2021 12:06 AM (IST)
बौसी पुलिस ने दस लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
बौसी पुलिस ने दस लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

रानीगंज पुलिस ने दो पियक्कड़ को पकड़ा

संसू, रानीगंज(अररिया): रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के बौसी पुलिस ने दस लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक

कारोबारी को गिरफ्तार किया। बौसी थाना में पदस्थापित एएसआई लखनलाल राय ने बताया कि शनिवार को संध्या गस्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि गुणवंती वार्ड संख्या 05 निवासी हरिलाल राय अपने घर में शराब रख कर कारोबार करता

है। सूचना सत्यापन व आवश्यक कार्यवाही हेतु गुणवंती वार्ड संख्या 05 निवासी हरिलाल राय के आवासीय परिसर में पहुंचा तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा और दो स्वतंत्र साक्षियों के समक्ष उनके घर की तलाशी लिया तलाशी के क्रम में आंगन के टाटी के बगल में एक गैलन में लगभग दस लीटर अवैध देशी चुलाई शराब बरामद किया। जिसे विधिवत जप्त कर व पकड़ाए व्यक्ति हरिलाल राय को गिरफ्तार कर थाना लाया। वहीं रानीगंज थाना के एएसआई हरेंद्र कुमार अचल ने बताया कि शनिवार को संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि परमानंदपुर वार्ड संख्या 01 निवासी रमेश मुर्मू अपने घर में अवैध देशी चुलाई शराब रखते हैं और लोगों को बैठा कर पिलाते हैं। शराब पीकर वहां लोग हंगामा भी करते हैं। सूचना सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतु उक्त स्थान पर पहुचा तो पुलिस को देखकर शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो व्यक्ति भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया। दोनों पकड़ाए व्यक्ति के मुंह से शराब पीने की दुर्गंध आ रही थी। दोनों पकड़ाए व्यक्ति सिमराहा थाना क्षेत्र के पुरवारी झिरवा निवासी मो महताब आलम व गुड्डू राजा है। इसके बाद दो स्वतंत्र साक्षियों के समक्ष रमेश मुर्मू के घर की तलाशी लिया। तलाशी के क्रम में उनके टाट व टीना के घर में चौकी के नीचे एक गेलैन में लगभग चार लीटर अवैध देशी चुलाई शराब बरामद किया। जिसे विधिवत जप्ती सूची बना कर तथा दोनों पियक्कड़ को रेफरल अस्पताल में जांच के बाद गिरफ्तार कर थाना लाया। वहीं बौसी थानाध्यक्ष श्यामनंदन

यादव ने बताया कि शराब कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी