ध्यानार्थ: लापरवाह शिक्षकों पर अंकुश लगाने के लिए विद्यालय में लगेंगी तस्वीर

ज्योतिष झा जोकीहाट (अररिया) बिहार सरकार ने विद्यालयों से नदारद रहने वाले शिक्षकों पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 12:37 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 12:37 AM (IST)
ध्यानार्थ: लापरवाह शिक्षकों पर अंकुश लगाने के लिए विद्यालय में लगेंगी तस्वीर
ध्यानार्थ: लापरवाह शिक्षकों पर अंकुश लगाने के लिए विद्यालय में लगेंगी तस्वीर

ज्योतिष झा, जोकीहाट, (अररिया): बिहार सरकार ने विद्यालयों से नदारद रहने वाले शिक्षकों पर अंकुश लगाने के लिए अब एक नयी तरकीब सोचा है। अब शिक्षकों की तस्वीर, मोबाइल नंबर, योग्यता और उनके विषय को विद्यालय के बरामदे पर लगाने का निर्देश शिक्षा विभाग ने जारी किया है। शिक्षा विभाग को सूचना मिल रही थी कि विद्यालय में कार्यरत कुछ शिक्षक अपने प्रभाव के कारण विद्यालय से अधिकतर गायब रहते हैं। साथ ही औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को पता नही चल पाता था कि इस विद्यालय में कौन शिक्षक, शिक्षिकाएं कार्यरत हैं। कभी कभी अधिकारियों को भी पता नहीं चल पाता है कौन उपस्थित हैं और कौन अनुपस्थित हैं। अनुपस्थित शिक्षकों की दबंगता के कारण अन्य शिक्षक और अभिभावक मुंह नही खोल पाते हैं। शिक्षकों के फोटो के सामने उनका विषय अंकित रहने से पता चल सकेगा कि कौन से शिक्षक कौन सा विषय पढ़ा रहे हैं। इससे शिक्षकों के पाठन कौशल की भी जानकारी छात्रों से मिल सकेगा। वहीं विभाग को यह भी पता चला है कि ग्रामीण इलाकों में कुछ शिक्षक उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कर घरेलू काम में लग जाते हैं। मोबाइल नंबर से यह पता चल सकेगा कि आखिर शिक्षक कहां हैं। वहीं जानकारों का कहना है कि भगोड़े शिक्षक सरकार के कठोर नियमों का काट खोज ही लेते हैं। ऐसे शिक्षक विद्यालयों में पूर्व से छुट्टी का एक आवेदन प्रधानाध्यापक को दे देते हैं। सिर्फ उसपर तिथि लिखा नहीं रहता है। जैसे हीं कोई अधिकारी जांच को आते हैं प्रधानाध्यापक उस आवेदन पर तारीख अंकित कर सीएल चढ़ा कर शिक्षक उपस्थिति पंजी अधिकारी के सामने बड़ी चालाकी से प्रस्तुत कर देते हैं ताकि अधिकारी को पता न चल सके कि अमुक शिक्षक अवैध तरह से अनुपस्थित हैं। जो भी हो शिक्षकों की तस्वीर और विषय बरामदे पर लिखे रहने से विद्यालय शिक्षा समिति, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को जांच में सुविधा होगी और भगोड़े शिक्षकों पर नकेल भी हद तक कसा जा सकेगा।

कोट

सभी शिक्षकों की तस्वीर, मोबाइल नंबर और उनके विषयों को संबंधित विद्यालय के बरामदे पर लिखने का विभागीय निर्देश मिला है। सभी प्रधानाध्यापकों को अवगत करा दिया गया है। जनवरी माह में सभी विद्यालयों में उक्त कार्य को पूरा कर लेना है।

शिव नारायण सुमन, बीईओ, जोकीहाट।

chat bot
आपका साथी