फारबिसगंज कालेज परिसर में शिक्षक दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

अररिया। फारबिसगंज कालेज के सभा भवन में रविवार को बीएड प्रभाग के प्रथम वर्ष के छात्र छात्राअ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 12:05 AM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 12:05 AM (IST)
फारबिसगंज कालेज परिसर में शिक्षक दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
फारबिसगंज कालेज परिसर में शिक्षक दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

अररिया। फारबिसगंज कालेज के सभा भवन में रविवार को बीएड प्रभाग के प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के द्वारा शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती और महान शिक्षक सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सामने बीएड विभागाध्यक्ष डा. विपिन कुमार सिंह, अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष सुमन सागर एवं रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डा. मोहन कसूला ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। दीप प्रज्वलन के समय बीएड प्रभाग के शिक्षक डा. ललित कुमार झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम बीएड के छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में भावमूलक गीत गाया। बीएड की छात्रा दिव्या और तूलिका के द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने राधाकृष्णन की जयंती को केक काटकर मनाया गया। मौके पर विभागध्यक्ष डा. सिंह ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के चतुर माली होते हैं। राष्ट्ररूपी उपवन में छात्र ही पौधे होते हैं। जिन्हें सींचने का कार्य शिक्षक करते हैं और राष्ट्ररुपी उपवन हरे- भरे होते हैं। उन्होंने शिक्षा को ऐसी प्रक्रिया के रूप में बताया जिससे निरंतर सामाजिक परिवर्तन होते रहते हैं। इसलिए शिक्षक और छात्रों को निरंतर सचेत रहने की जरूरत है। मंच का सफल संचालन बीएड के छात्र नीतीश कुमार के द्वारा किया गया। समारोह में उपस्थित शिक्षक संजीव कुमार, संजय साहा, आरपी मौर्य, ललित कुमार झा, रश्मि कुमारी, राकेश रंजन ने भी छात्रों को संबोधित किया। समारोह का प्रधान बीएड प्रभाव के संगीत शिक्षक अनंत शंकर एवं ²श्य कला के शिक्षक राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर शबेरा, विनीता, मन्टु, सुषमा, अभिमन्यु, हरे कृष्ण, रीतेश, अमित, पंकज, राहुल, नरेश, सुरभि, आशीष, सुमन, चिकी सहित बड़ी संख्या में कॉलेज की छात्र एवं छात्राएं मौजूद थी।

संसू, रेणुग्राम के अनुसार फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में रविवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर प श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रधान राजीव रंजन ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की। वही स्कूली बच्चों ने ने अपने गुरू जनों को उपहार भेंट करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद भोला प्रसाद सिंह को विद्यालय परिवार द्वारा अंग वस्त्र, कलम, डायरी आदि भेंट स्वरूप दी गई। मौके पर शिक्षक रिकू कुमार पासवान, स्वयंसेवक चार्लेस किस्कू, सुनील हांसदा,भूदाता अंबिकानंद ठाकुर, सचिव सुशीला देवी, अध्यक्ष ठकरण देवी, रसोईया लखन मुर्मू, लुखी देवी, आरती देवी, युवा नेता मंगल मरांडी,ग्रामीण प्रेम मंडल, विक्की विवेक, रामप्रसाद ठाकुर सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। वही उमावि शुभंकरपुर, मवि घोड़ाघाट सहित अन्य शिक्षक संस्थानों में भी शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का अयोजन हुआ। मौके पर अनिल वर्मा, दिलीप झा, बरूण कुमार आदि शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी