45 हजार पौधे लगाने का रखा गया लक्ष्य

अररिया। फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा स्थित सुरक्षित वन क्षेत्र के वारा पीएफ एक में शुक्रवा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:55 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 11:55 PM (IST)
45 हजार पौधे लगाने का रखा गया लक्ष्य
45 हजार पौधे लगाने का रखा गया लक्ष्य

अररिया।

फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा स्थित सुरक्षित वन क्षेत्र के वारा पीएफ एक में शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अररिया सह फारबिसगंज के वन क्षेत्र पदाधिकारी (रेंजर ) हेमचंद्र मिश्रा के द्वारा पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । इस अवसर चार दर्जन से अधिक फलदार, छायादार सहित अन्य पौधे लगाए गए। मौके पर मौजूद रेंजर ने बताया कि इस बरसात में वारा पीएफ एक में 45 हजार पौधे लगायें जाने का लक्ष्य रखा गया है । उन्होनें आम लोगों से भी पौधे लगाने के लिये बढ़ चढ़ कर आगे आने का आह्वान किया । कहा कि सरकारी स्तर पर वन विभाग किसानों तथा आम लोगों के लिये पौधारोपण में काफी सहायता कर रही है । किसानों को आर्थिक रूप से सु²ढ़ करने के लिये पौधारोपण के लिये योजना संचालित कर रखी है । मौके पर फॉरेस्ट प्रभात मिश्रा , वन रक्षी देवेन्द्र प्रसाद महतो आदि अन्य वनकर्मी मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी