एसडीओ ने डेढ़ माह से बंद विद्यालय का खुलवाया ताला

अररिया। शिक्षक व ग्रामीणों के बीच विवाद के कारण विगत डेढ़ माह से अधिक समय से बंद पड़े

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 01:13 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 01:13 AM (IST)
एसडीओ ने डेढ़ माह से बंद विद्यालय का खुलवाया ताला
एसडीओ ने डेढ़ माह से बंद विद्यालय का खुलवाया ताला

अररिया। शिक्षक व ग्रामीणों के बीच विवाद के कारण विगत डेढ़ माह से अधिक समय से बंद पड़े फारबिसगंज प्रखंड के ¨हगना औराहीं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय का ताला आखिरकार सोमवार को खुला। एसडीओ रवि प्रकाश ने सोमवार को विद्यालय का निरीक्षण किया तथा इस दौरान वे ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर विद्यालय खोलने का मौखिक आदेश दिया। इस दौरान एसडीओ ने बच्चों एंव अभिभावकों से बातचीत भी किया और खासकर बच्चों से रोज स्कूल आने को कहा। सीआरसीसी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय के प्रधान शिक्षक सहित अन्य शिक्षक भी मौके पर उपस्थित थे। इससे पूर्व विद्यालय के खोलने के समर्थन में पूर्व विधायक पदम पराग राय वेणु सहित दर्जनों ग्रामीण मौके पर मौजूद थे।

ज्ञातव्य हो कि विगत तीन अक्टूबर को पोशाक राशि, छात्रवृत्ति, पठन पाठन आदि कई बातों को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एंव अभिभावकों ने विद्यालय में प्रदर्शन किया था जिस दौरान समस्या समाधान को विद्यालय पहुंचे कर प्रदर्शन किया था। शिक्षकों ने बीईओ इफ्तखार आलम के साथ दु‌र्व्यवहार की बात सामने आयी थी। यह मामला थाने तक पहुंची थी। और बीईओ द्वारा नामजद प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी। वही एसडीओ के विद्यालय निरीक्षण के दौरान भाजपा के पूर्व विधायक के अलावा मुखिया प्रतिनिधि सुनील मंडल, दक्षिणेश्वर राय पप्पु, निखिल कुमार, कनकलाल मंडल, कृत्ययानंद मंडल, तरुण कुमार, नित्यानंद मंडल, गणेश रजक, विपीन मानवेंद्र कुमार आदि मौजुद थे।

chat bot
आपका साथी