बड़ी महिमामयी हैं डहरिया की मां दुर्गा

संवाद सूत्र छातापुर (सुपौल) प्रखंड के डहरिया स्थित मां दुर्गा की महिमा अपरंपार है। अंग्रेजी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 11:30 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 11:30 PM (IST)
बड़ी महिमामयी हैं डहरिया की मां दुर्गा
बड़ी महिमामयी हैं डहरिया की मां दुर्गा

संवाद सूत्र, छातापुर (सुपौल): प्रखंड के डहरिया स्थित मां दुर्गा की महिमा अपरंपार है। अंग्रेजी हुकूमत के जमाने से ही यहां भव्य तरीके से माता की पूजा-अर्चना होती आ रही है। आसपास के क्षेत्र में इस मंदिर के प्रति लोगों की अटूट आस्था है। इस मंदिर को लेकर लोगों की मान्यता है कि यहां पहुंचने वाले हर भक्तों की मनोकामना माता पूर्ण करती है। यूं तो इस मंदिर में सालोभर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है, परंतु नवरात्र के दिनों में तो यहां भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है। इस सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में 1802 ईस्वी से ही शारदीय नवरात्र के अवसर पर प्रतिमा अधिस्थापित कर पूजा-अर्चना किये जाने की परंपरा कायम है। मंदिर के इतिहास की बात करें तो यह मंदिर पहले दूसरी जगह स्थापित था । 1931 में आये प्रलयंकारी भूकंप में ध्वस्त हो गया और जिस जगह अभी यह मंदिर अवस्थित है वहां कभी काश का जंगल हुआ करता था। समीप से ही कोसी नदी की धारा बहती थी। उन्हीं दिनों माता के अनन्य भक्त रामलाल हजारी को माता दुर्गा ने स्वप्न में दर्शन देते हुए मंदिर बनवाने की प्रेरणा दी। माता की प्रेरणा से हजारी ने सुंदर पांडेय, मुरलीधर पांडेय, कमल चौधरी, सोतीलाल यादव के सहयोग से झोपड़ीनुमा मंदिर बनवाकर वहां पूजा अर्चना प्रारंभ की। मंदिर के स्थापना काल में फूस के छोटे से घर में मां दुर्गा की पूजा अर्चना शुरू हुई थी। इसके बाद पुजारी उदित चरण हजारी द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से ईंट की दीवार एवं चदरा का मंदिर बनाकर पूजा-अर्चना की जाने लगी। मंदिर निर्माण को लेकर काफी लोगो ने दान भी दिए। वर्तमान में यह भव्य भवन के रूप में परिवर्तित हो गया है। यहां शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा तथा अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है। प्रतिवर्ष नवमी एवं दशमी तिथि को सैकड़ो श्रद्धालुओं द्वारा माता को बलि चढ़ाई जाती है। लोगों की मानें तो मंदिर के पास पूर्व में दान से प्राप्त काफी पैसे, जेवरात एवं जमीनें थी, परंतु अब उनका कोई अता पता नहीं दिख रहा। स्थानीय बुजुर्गों का मानना है कि यह मंदिर डहरिया, घीवहा, लक्ष्मीपुर, मानगंज, छतापुर समेत अन्य पंचायत के लोगों का भी श्रद्धा का केंद्र है। जो भी भक्त यहां सच्चे मन से मन्नतें मांगता है। वह कभी खाली हाथ नहीं लौटता। नवरात्र के मौके पर मंदिर परिसर में मेले का भी आयोजन किया जाता है जिसमें आस पास के काफी लोग पहुंचते हैं।

chat bot
आपका साथी