फारबिसगंज में सासाराम के भू अर्जन पदाधिकारी के पैतृक आवास पर निगरानी टीम ने की छापेमारी

संवाद सूत्र फारबिसगंज (अररिया) फारबिसगंज में शहर में शनिवार को आय से अधिक संपत्ति के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 11:43 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 11:43 PM (IST)
फारबिसगंज में सासाराम के भू अर्जन पदाधिकारी के पैतृक आवास पर निगरानी टीम ने की छापेमारी
फारबिसगंज में सासाराम के भू अर्जन पदाधिकारी के पैतृक आवास पर निगरानी टीम ने की छापेमारी

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया): फारबिसगंज में शहर में शनिवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में सासाराम के भूअर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के दो पैतृक आवास पर पटना के निगरानी विभाग की स्पेशल नौ सदस्यीय टीम ने शनिवार को छापेमारी की। निगरानी विभाग की एकाएक छापेमारी के कारण शहर के अन्य व्यवसायियों में भी हड़कंप मचा रहा। निगरानी विभाग की टीम ने शहर के रेलवे ढाला प्रेस गली स्थित भूअर्जन पदाधिकारी के भाई बबलू गुप्ता के आवास एवं छुआ पट्टी स्थित एक आवास में छापेमारी कर रही है। बबलू गुप्ता शहर के व्यवसायी एवं खादीम्स शोरुम के प्रोप्राइटर है। छापेमारी का नेतृत्व निगरानी विभाग के स्पेशल टीम के डीएसपी अरुण कुमार पासवान कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि छुआ पट्टी स्थित आवास पर विभाग की टीम को कोई खास सफलता तो प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन प्रेस गली स्थित आवास से 32 जमीन के कागजात जिसमें एक कागजात का मूल्यांकन लगभग डेढ़ करोड़ है। जमीन के दस्तावेज लगभग 10 करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है। वही लगभग 10 लाख के स्वर्ण आभूषण एवं एक लाख 50 हजार रुपये नगद भी निगरानी की टीम के द्वारा बरामद करने की बात कही जा रही है। स्वर्ण आभूषण के मूल्यांकन के लिए स्थानीय दुकानदार का भी सहयोग निगरानी की टीम ले रही हैं। मौके पर मौजूद विभाग के डीएसपी अनिल कुमार पासवान ने कहा कि पटना के विजिलेंस थाना में दर्ज केस संख्या 27/2021 में निगरानी के विशेष न्यायालय से जारी सर्च वारंट पर में छापेमारी की जा रही है। इनसेट

----------------- फारबिसगंज के दो स्थानों का अलावा पटना में दो व सासाराम में एक स्थान पर हो रही है छापेमारी -

निगरानी टीम के डीएसपी ने कहा कि राजेश कुमार गुप्ता सासाराम के भू अर्जन पदाधिकारी के साथ साथ नगर आयुक्त भी है न्यायालय के आदेश पर फारबिसगंज के अलावे पटना में दो स्थान एवं सासाराम में भी एक स्थान पर छापेमारी की जा रही है। डीएसपी ने छापेमारी जारी होने एवं पूरा होने के पश्चात ही पूर्ण जानकारी देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अभी संपत्ति मूल्यांकन कार्य जारी है और अन्य जानकारी पूरे मूल्यांकन के बाद ही संभव हो पायेगा। निगरानी विभाग की छापेमारी में डीएसपी अरुणोदय पांडेय, समीर चंद्र झा, जीतेश पांडेय, संतराम कुमार, सब इंस्पेक्टर डीएम श्रीवास्तव, सिपाही सुजीत सहित अन्य मौजूद है।

chat bot
आपका साथी