पलासी की बेटी ने दारोगा की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर नाम किया रौशन

अररिया। सच्ची लगन और ²ढ़ इच्छाशक्ति से किया गया प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाता है। इसे सच कर दिखाय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:34 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:37 PM (IST)
पलासी की बेटी ने दारोगा की परीक्षा 
में सफलता प्राप्त कर नाम किया रौशन
पलासी की बेटी ने दारोगा की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर नाम किया रौशन

अररिया। सच्ची लगन और ²ढ़ इच्छाशक्ति से किया गया प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाता है। इसे सच कर दिखाया है पलासी प्रखंड क्षेत्र के चौरी पंचायत अंतर्गत महादेवकोल गांव के कृषक रामनारायण झा और रंजू देवी की पुत्री सोनी झा ने दारोगा की परीक्षा में सफलता अर्जित कर। उन्होंने अपने प्रथम प्रयास में ही दारोगा की परीक्षा पास कर ली। इस बाबत उनके माता-पिता ने खुशी का इजहार करते हुए बताया कि सोनी बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि की है। वह बचपन से ही पटेगना पलासी के अपने नाना स्व. परमानंद मिश्र के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी। इस क्रम में उन्होंने पलासी पटेगना हाईस्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास कर कॉलेज की शिक्षा अररिया कॉलेज से ग्रहण की। इसी बीच वर्ष 2013 में उनकी शादी परवाहा फारबिसगंज में करवा दी गयी। फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। कुछ कर गुजरने के जुनून के कारण उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी। इस क्रम में बीते वर्ष उन्होंने रेलवे की परीक्षा पास की जिससे उनके हौसले को उड़ान मिली। उन्होंने अपना अध्यन जारी रखा जिससे इस वर्ष उन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा के अलावे अब दारोगा की परीक्षा में सफलता प्राप्त की। वहीं उनकी सफलता पर उनके बड़े पापा शिव नारायण झा, देव नारायण झा, भतीजा आदित्य आनंद, भाई ज्योति कश्यप, समाजसेवी बसंत झा, भाजपा के रमेश चौधरी, गौरव कुमार आदि ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी