कॉलेज कर्मियों के वेतन भुगतान को लेकर छात्र संघ अध्यक्ष ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया। स्थानीय फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज के 49 कर्मियों को राज्यादेश के बावजूद पूर्णिया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 10:57 PM (IST)
कॉलेज कर्मियों के वेतन भुगतान को लेकर छात्र संघ अध्यक्ष ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
कॉलेज कर्मियों के वेतन भुगतान को लेकर छात्र संघ अध्यक्ष ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया। स्थानीय फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज के 49 कर्मियों को राज्यादेश के बावजूद पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा वेतन नहीं देने पर फारबिसगंज कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष सूरज चौधरी ने कर्मचारियों के समर्थन करते हुए स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी को मांग पत्र सौंपा।

विधायक को मांग पत्र देते हुए कॉलेज अध्यक्ष ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति पर मनमानी करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि अभी वर्तमान समय में पूरे विश्व करोना महामारी से लड़ रही है।

वही सरकार घोषणा करती है कि इस महामारी में जो भी कर्मचारी गण चाहे वो सरकारी हो या गैर सरकारी किसी की वेतन नहीं रुकना चाहिए।

लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति सरकार के किए गए घोषणा का उल्लंघन कर रही है।

उन्होंने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के अंतर्गत फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज के 49 कर्मियों को अब तक वेतन से वंचित रखा गया है।

इन लोगों का वेतन सरकार के द्वारा विश्वविद्यालय को भेज दिया गया है, लेकिन कुलपति महोदय अभी किसी को वेतन नहीं दिया है।

वही वेतन की मांग करने पर कई कर्मचारियों का तबादला कर दिया जाता है।

उन्होंने विधायक मंचन केशरी से कहा कि इन कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय में कुलपति से बात कर उनका साथ देकर कर्मचारियों को वेतन दिलाया जाय।

पूर्णिया विवि अगर जल्द इन कर्मचारियों का वेतन नही देता है तो पूरा कॉलेज के छात्र की संवेदना उनके साथ है ओर जल्द आंदोलन किया जायेगा।

जिसका जिम्मेदार पूर्णिया विश्वविद्यालय होगा।

वही इस मौके पर विधायक मंचन केशरी ने कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में उनका समर्थन में कहा कि इस समय कर्मचारी परिवार के साथ है और इनको वेतन नही मिलना बिल्कुल दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने अपने लेटरपेड में कुलपति के नाम अनुशंसा कर जल्द इन कर्मचारियों को वेतन दिलाने के लिए खुद कुलपति महोदय से बात करने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी