फारबिसगंज अस्पताल के संविदा कर्मी गए हड़ताल पर, डीएस को ज्ञापन

संवाद सूत्र फारबिसगंज (अररिया) बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 09:03 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 09:03 PM (IST)
फारबिसगंज अस्पताल के संविदा कर्मी गए हड़ताल पर, डीएस को ज्ञापन
फारबिसगंज अस्पताल के संविदा कर्मी गए हड़ताल पर, डीएस को ज्ञापन

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया):

बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर बुधवार को फारबिसगंज अनुमंडल के सभी स्वास्थ्य संविदा कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। संघ के अध्यक्ष बीएचम सैयददुजमा के नेतृत्व में संविदा कर्मियों ने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. रेशमा रजा को संघ के नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौपते हुए होम आइसोलेशन की जानकारी दी है। संघ के अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना के इस बढ़ते संक्रमण में जहां स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मी अपनी जान हथेली पर डालकर ड्यूटी कर रहे हैं और हर एक स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। वहीं सरकार के द्वारा कोविड 19 में मृत कर्मियों को दी जाने वाली सुविधाओं में संविदा कर्मियों के साथ भेदभाव की जा रही है। संघ के द्वारा सरकार को बार-बार ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद भी सरकार स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों के साथ अन्याय कर रही है। वही जब कर्मी अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन होम आइसोलेशन पर है तो पटना में कर्मियों के घर पर पुलिस भेज कर उनका दमन कराया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में सरकार के रवैए के खिलाफ प्रखंड तथा उप स्वास्थ्य केंद्र तक एनएचएम के तहत कार्यरत सभी स्वास्थ्य संविदा कर्मी होम आइसोलेशन पर जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है हड़ताल अनिश्चितकालीन तक जारी रहेगा। इस मौके पर संघ के सचिव अविनाश कुमार, लेखपाल रणवीर ठाकुर, प्रभाष कुमार प्रशांत, पंकज कुमार, एएनएम किरण कुमारी, प्रिया भानु, नोशाद आलम, तबरेज आलम सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी