शिविर में निपटाई गई बिजली से संबंधित समस्याएं

अररिया। सोमवार को बिजली की समस्या के समाधान को लेकर लोक शिकायत निवारण परिसर में शिवि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 01:14 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 01:14 AM (IST)
शिविर में निपटाई गई बिजली से संबंधित समस्याएं
शिविर में निपटाई गई बिजली से संबंधित समस्याएं

अररिया। सोमवार को बिजली की समस्या के समाधान को लेकर लोक शिकायत निवारण परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन डीएम हिमांशु शर्मा ने किया। शिविर में लोगों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि बिजली से संबंधित विभिन्न समस्याएं अक्सर आती रहती है। बिजली बिल अधिक, बिजली कनेक्शन, मीटर लगाने, ट्रांसफॉर्मर लगाने या जल जाने की समस्याओं से उपभोक्ताओं को सामना करना पड़ता है। बिजली की समस्या आम जनों को नहीं हो और इसके निदान के लिए डीएम ने अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देश दिया था। उन्होंने बताया कि विद्युत से संबंधित मामलों को लोक शिकायत निवारण के तहत कैंप आयोजित कर अविलंब निष्पादन करने का बिजली विभाग के अधिकारियों को भी कहा गया था। इस अवसर पर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय अररिया एवं फारबिसगंज में कैंप का आयोजन किया गया। कार्यपालक विद्युत अभियंता राजीव रंजन ने कहा कि अररिया अनुमंडल से कुल 540 उपभोक्ताओं के आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 113 का निष्पादन किया गया। इस तरह फारबिसगंज अनुमंडल में 506 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 15 मामलों का निवारण किया गया। अनुमंडल से 1 लाख 35 हजार 700 रुपये का राजस्व प्राप्ति तथा फारबिसगंज से 28 हजार 40 रुपये यानी कुल एक लाख 63 हजार 740 राजस्व की प्राप्ति हुई है। ईई ने बताया कि उपभोक्ताओं के हितों को पहली प्राथमिकता दी जा रही है। छोटे छोटे मामलों को भी निपटाने का कर्मियों को निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि शेष आवेदन पर अविलंब कार्रवाई की जा रही है। इस अवसर पर अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी, निर्देशक डीआरडीए, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अररिया एवं कार्यपालक विद्युत अभियंता राजीव रंजन , सहायक विद्युत अभियंता रवि कुमार, जेई अनंत कुमार, अमित कुमार, राजीव कुमार, रजनीश कुमार, अनिल कुसूम, निशांत कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी