फारबिसगंज में मनाई गई संत रविदास की जयंती

संसू फारबिसगंज (अररिया) शनिवार को पंडित रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब फारबिसगंज के द्वार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 12:10 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 12:10 AM (IST)
फारबिसगंज में मनाई गई संत रविदास की जयंती
फारबिसगंज में मनाई गई संत रविदास की जयंती

संसू, फारबिसगंज (अररिया): शनिवार को पंडित रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब, फारबिसगंज के द्वारा स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी में जोइ है राम, सोई है रहमान का अमर संदेश देने वाले महान संत रविदास जी की जयंती मनायी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित जयप्रकाश भारद्वाज ने किया।

जयंती पर अभिभावकों एवं स्कूली बच्चों के द्वारा संत रविदास की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पण करने के बाद क्लब के संस्थापक सचिव विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि हमारा भारत अवतारों, आचार्यों एवं संतों का देश है। अवतार उत्तर भारत में हुये तो आचार्य दक्षिण भारत में। लेकिन संत तो संपूर्ण भारत में हुए। संत सभी के प्रति समतावादी होते हैं। संत की कोई जाति नहीं होती। वहीं सभाध्यक्ष पंडित भारद्वाज ने बताया संत रविदास का जन्म काशी में संवत 1456 माघी पूर्णिमा रविवार के दिन हुआ था। कुछ लोग इसे 602 वर्ष पूर्व मानते हैं। इनके पिता का नाम रघु (राघव) एवं माता का नाम कर्मा देवी था। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे देश में जब जब साधू संत सताए गये, तब तब दुष्टों का प्रभाव बढा़, धर्म की हानि हुई। फलस्वरूप प्रभु स्वयं किसी न किसी रूप व अवतार में मानवता की रक्षा हेतु प्रकट हुए हैं।

इस अवसर पर पंडित द्वारिका नाथ झा ने रविदास रचित कुछ गीत जैसे प्रभुजी, तुम चंदन हम पानी,जाकी अंग-अंग वास समानी। प्रभुजी, तुम वन हम मोरा, जैसे चितवन चंद चकोरा। प्रभुजी, तुम मोती हम धागा, जैसे सोनहीं मिलत सुहागा। प्रभुजी, तुम स्वामी हम दासा, ऐसी भगती करैं रैदासा सुनाकर खूब तालियां बटोरी। जयंती कार्यक्रम के अंत में प्रसाद भी वितरण किया गया।

---- जयंती मनाई अररिया में

अररिया: अररिया जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर नौ के शिवपुरी भूदान टोला के संत रवि आश्रम में संत रविदास के 644 वां जन्मदिवस भव्य ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संत रविदास के तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया। इसके बाद कबीर और संत रवि पंथों के द्वारा शहर में भव्य झांकी और जुलूस निकाला गया।जो भूदान टोला आश्रम से दीनाभद्री आश्रम, बिजली विभाग, बस स्टैंड, महादेव चौक, शिवपुरी,कृष्णापुरी,जयप्रकाश नगर होते हुए संत रवि दास आश्रम पर समाप्त हुई। सबों ने नारा दिया '' मन चंगा तो कठौती में गंगा'' । इस दौरान मुशहरु दास, अधिवक्ता सुरेश राम, अखिलेश पासवान, समाजिक कार्यकत्र्ता अविनाश आनन्द, सविता देवी, राजेश ऋषिदेव, बिजेंद्र राम, कैलाश राम,कृत्यानंद राम, मिथुन राम, पूर्व पार्षद शिवशंकर दास, कृष्णकांत राम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी