एक चिगारी ला देगी घर-घर लाचारी

संवाद सहयोगी निर्मली (सुपौल) गोरखपुर एनवायरमेंटल एक्शन ग्रुप एवं एल डब्ल्यू आर के संयुक्त तत्वा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 12:33 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 12:33 AM (IST)
एक चिगारी ला देगी घर-घर लाचारी
एक चिगारी ला देगी घर-घर लाचारी

संवाद सहयोगी, निर्मली (सुपौल): गोरखपुर एनवायरमेंटल एक्शन ग्रुप एवं एल डब्ल्यू आर के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड क्षेत्र स्थित कुनौली पंचायत के बथनाहा गांव में आगजनी से बचाव को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को पंचायत के मुखिया सत्यनारायण रजत ने रवाना किया। जागरूकता रैली बथनाहा गांव के राधे कृष्ण मंदिर के पास से रवाना होते हुए बथनाहा गांव के वार्ड संख्या 16 ,17,18 से होते हुए भगवती मंदिर के तरफ से आकर कुनौली बॉर्डर संपर्क मार्ग पर समापन किया गया। जागरूकता रैली में शामिल महिला-पुरुष, टोले-मोहल्ले के लोगों को लगाए गए नारे के माध्यम से आगजनी की घटना के प्रति जागरूक किए। रैली समापन के पश्चात एक गोष्ठी में तब्दील हो गई, जिसमें आस-पड़ोस मोहल्ले के दर्जनों लोग शामिल हुए। गोष्ठी के माध्यम से भी आगजनी से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले सावधानियों को बताया गया। गोष्ठी में उपस्थित निराला ठाकुर फील्ड सुपरवाइजर जी.ई.ए.जी , विजय कुमार मेहता, बृजेश कुमार सत्यम, दिनेश कुमार ,विनोद कुमार, फुल कुमारी देवी ग्राम आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों ने आग की एक चिगारी ला देगी घर-घर लाचारी, खाना पकाओ आग बुझाओ तब ही घर से बाहर जाओ आदि भारी नारे लगाए। गोष्ठी के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि खाना पकाते समय बाल्टी का पानी रखना, फूस के घरों के दीवालों को मिट्टी से लेपन रखना, बालू की बोरियां बनाकर रखना, आग से बच्चों को दूर रखना, तेज हवा में खाना नहीं बनाना सुबह खाना 7:00 बजे से पहले और शाम को 5:30बजे के बाद खाना बनाना आगजनी से बचाव का बेहतर तरीका है वक्ताओं द्वारा बताए गए बातों की ग्रामीणों ने परियोजना समन्वयक की अगुवाई में संकल्प भी लिया।

chat bot
आपका साथी