कान्हा के भक्ति रस में डूब रहे श्रद्धालु

अररिया। श्री कृष्णा जन्माष्टमी कुआड़ी बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:14 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:14 PM (IST)
कान्हा के भक्ति रस में डूब रहे श्रद्धालु
कान्हा के भक्ति रस में डूब रहे श्रद्धालु

अररिया। श्री कृष्णा जन्माष्टमी कुआड़ी बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।कन्हैया के जन्म को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया है। कोरोना संकट को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं थी । लॉकडाउन का पालन करते हुए बहुत कम ही श्रद्धालु मंदिरों में प्रवेश करते देखे गए। पंडालों में सन्नाटा छाया रहा। मंगलवार की रात्रि कृष्ण जन्म उत्सव मनाने के पश्चात बुधवार को भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की साथ ही प्रतिमा स्थल में मंगलवार से ही मंदिरों में भजन-कीर्तन जारी रहा ।मंदिरों में सिर्फ पंडित पुजारी ही पूजा करते देखे गए। पूजा कमेटी के सभी सदस्य मंदिर के व्यवस्था में तत्पर देखे गए। इस क्रम में कुआड़ी, बलचंदा, बटरहा, रामनगर, बखरी, बिलवारी आदि मंदिरों व गांव में भगवान श्रीकृष्ण एवं अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है। कोरोना संक्रमण को लेकर मेला का आयोजन नहीं किया गया। इधर जन्माष्टमी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद देखे जा रहे हैं। प्रखंड के सभी मंदिरों के आसपास पुलिस की गश्ती, जीप चक्कर लगाती रही । कुआड़ी ओपी पुलिस के एएसआई मनोज सिंह खुद दल बल के साथ विधि व्यवस्था का जायजा लेते देखे गए। यह जानकारी पूजा में व्यस्त ज्ञान मोहन मिश्र ,अनिरुद्ध झा एवं सुशील कुमार झा आदि ने दी।

chat bot
आपका साथी