फारबिसगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनी जन्माष्टमी

अररिया। भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम के साथ मनाई गई। इसक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:12 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:12 PM (IST)
फारबिसगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनी जन्माष्टमी
फारबिसगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनी जन्माष्टमी

अररिया। भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम के साथ मनाई गई। इसको लेकर क्षेत्र के विभिन्न राधा -कृष्ण मंदिरों , ठाकुरबाड़ियों में विधि -विधान के साथ पूजा अर्चना की गई । वही गांव घरों में भी जगह जगह पर राधा कृष्ण , भगवान शंकर , बजरंगबली सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर धार्मिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना की गई । विभिन्न पूजा स्थलों को आकर्षक ढंग से सजाया संवारा गया है । पूजा को लेकर लोगों में खासा उत्साह है । लोग भक्तिभाव से पूजा आराधना में जुटे है । सार्वजनिक पूजा स्थल खैरखां में भव्य पंडाल का निर्माण कर आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है । पूजा स्थल पर श्रद्धालुओं के प्रतिमा दर्शन हेतु शारीरिक दूरी का विशेष ख्याल रखा गया है । पूजा पंडालों में हो रहे भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय बना हुआ है ।

chat bot
आपका साथी