आत्म विकास के लिए मैत्री भाव बढाएं: स्वामी विमलानंद

अररिया। आत्म विकास के लिए मैत्री भाव बढ़ाएं, किसी का दोष नजर आए तो भी उस व्यक्ति की बुराई

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 12:29 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 12:29 AM (IST)
आत्म विकास के लिए मैत्री भाव बढाएं: स्वामी विमलानंद
आत्म विकास के लिए मैत्री भाव बढाएं: स्वामी विमलानंद

अररिया। आत्म विकास के लिए मैत्री भाव बढ़ाएं, किसी का दोष नजर आए तो भी उस व्यक्ति की बुराई नहीं करें । स्वभाव में विनम्रता और विचार में सरलता रहने पर ही जीवन में विकास के साथ-साथ राष्ट्र का भी विकास होगा। उपरोक्त बातें रविवार को नरपतगंज प्रखंड के मिरदौल पंचायत के सिमराही में दो दिवसीय संतमत सत्संग के समापन के दौरान मधेपुरा जिला के ¨सघेश्वर स्थित महर्षि मेंही गुरु धाम से आए स्वामी विमलानंद जी महाराज ने कही । उन्होंने प्रवचन के दौरान कहा कि मोह, माया, लालच को परे रख बिना किसी स्वार्थ के असहायों की सेवा करना ही मनुष्य का सच्चा कर्तव्य है । इस कर्म के फल की प्राप्ति मृत्यु के बाद भी होती रहती है । समाज किसी के सुकर्म की चर्चा उसकी मृत्यु के बाद भी करता है । सत्संग अच्छे जीवन की संजीवनी बूटी है। क्योंकि इससे मन की बुराइयों से छुटकारा मिलता है और आदमी सच्ची राह पर चलने की प्रेरणा पाता है । हजारों-हजार की तादाद में दूर- दूर से पहुंचे सत्संग प्रेमियों को संबोधित करते हुए बाबा ने सत्संग को जीवन की संजीवनी बूटी बताया। उन्होंने कहा कि आदमी अपने अंदर की हर बुराई को दूर कर सकता है बशर्ते वह सत्संग में कही गई वाणी को अपने जीवन में उतारे । उन्होंने कहा कि माता-पिता से जीवन में बढ़ कर गुरु का दर्जा है, क्योंकि गुरु से हमें सच्चे राह पर चलने का ज्ञान प्राप्त होता है । उन्होंने सत्संग स्थल पर मौजूद हजारों की संख्या में सत्संग प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम इस शरीर को चलाने वाली शक्ति को नहीं समझते और अहंकार को ज्यादा महत्व देते हैं । यही कारण है कि मनुष्यों को सारे अच्छे-बुरे कर्मो का फल मिलता है। इस सत्संग समागम में स्वामी विमलानंद जी महाराज के अलावा भूमि बाबा, मनराज बाबा, धीरेंद्र बाबा, मुरली बाबा, साध्वी विभा रौशन ने भी प्रवचन दिया । सत्संग से पूरे क्षेत्र का भक्तिमय माहौल बना रहा । सत्संग सुनने नरपतगंज राजद विधायक अनिल यादव, भरगामा के पूर्व प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु उर्फ विजय यादव, पूर्व जिप सदस्य महेंद्र नारायण यादव समेत सत्संग प्रेमियों की भारी भीड़ रही । सत्संग स्थल परिसर के बगल में भव्य मेला का भी आयोजन किया गया था । लोगों ने मेले में जमकर खरीदारी भी की । इस सत्संग को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार यादव, सरोज यादव, नित्यानंद सरदार, चंदन यादव, उपेंद्र यादव, उमाशंकर यादव, सच्चिदानंद यादव, विनोद यादव, राजेश कुमार यादव, जयनारायण यादव, संजीव यादव, उमेश राणा, परीक्षित यादव, बुलबुल यादव, रॉ¨बस यादव, सुबोध यादव, कन्हैया कुमार समेत भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने सत्संग को सफल बनाने में जुटे रहे ।

chat bot
आपका साथी