सिमरिया में भगवान कार्तिक की धूमधाम से हुई पूजा

अररिया। प्रखंड के सिमरिया गांव में कार्तिक संक्रांति के पवित्र अवसर पर शनिवार को श्रद्धालुआ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 01:15 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 01:15 AM (IST)
सिमरिया में भगवान कार्तिक की धूमधाम से हुई पूजा
सिमरिया में भगवान कार्तिक की धूमधाम से हुई पूजा

अररिया। प्रखंड के सिमरिया गांव में कार्तिक संक्रांति के पवित्र अवसर पर शनिवार को श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना किए। पंडित ताराकांत झा ने बताया कि हर वर्ष यहां कार्तिक संक्रांति के अवसर पर पूजा अर्चना, हवन, कीर्तन तथा अष्टयाम 48 घंटे का का अष्टयाम भी होता है। करीब सौ वर्षों से यहां भगवान कार्तिक की पूजा होती है। यह मंदिर गांव की पहचान है। पूजा पाठ व मेले के आयोजन में मुख्य रूप से प्रमोद झा, बबलू झा, विवेक झा, तरूण झा, प्रणव झा, तपेश्वर रजक, संतलाल रजक, गमनलाल ततमा आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं। कमेटी के प्रमोद झा ने बताया कि पहले मूर्ति बनाकर पूजा अर्चना होती थी लेकिन अब संगमरमर की आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर दी गई है। गांव के लोग इस अवसर पर पहुंच कर भगवान कार्तिक के दर्शन व पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगते हैं। मनोकामना पूरी होने पर लोग चढावा भी देते हैं। पूजा को लेकर मंदिर परिसर सात दिवसीय मेले का भी आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सिमरिया के अलावा जोकी बाजार, धोबनिया, शेरलंघा, कजलेटा, ठेंगापुर सहित दूर दूर से लोग इस अवसर पर पहुंच कर दर्शन कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी