कोरोना के बढ़ते संक्रमण में पेंटिग के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे है राजेश कुमार

संवाद सूत्र फारबिसगंज (अररिया) करोना के बढ़ते संक्रमण में जहां सरकार के द्वारा विि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 01:10 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 01:10 AM (IST)
कोरोना के बढ़ते संक्रमण में पेंटिग के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे है राजेश कुमार
कोरोना के बढ़ते संक्रमण में पेंटिग के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे है राजेश कुमार

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया):

करोना के बढ़ते संक्रमण में जहां सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। वही ऐसे कई लोग हैं जो इस कोरोना की दूसरी लड़ाई में भी अपनी कार्यशैली से अपना योगदान दे रहे हैं। जिससे कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके। इन्हीं में से एक फारबिसगंज कॉलेज के सहायक प्रोफेसर राजेश कुमार हैं, जो अपने विभिन्न प्रकार के पेंटिग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है। पेंटिग के माध्यम से वह लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी भी दे रहे हैं। उनके बनाए गए पेंटिग की प्रशंसा भी शहर में खूब हो रही है। राजेश कुमार ने कहा कि वह अपनी पेंटिग के माध्यम से आम लोगो को यह बताना चाहते है कि कोरोना के बहुत बड़े भयानक रूप में फंसते जा रहे हैं। उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की है कि जानकारी ही बचाव है। पिछले बार सभी के लिए यह नया था लेकिन इस बार इस कोरोना नामक बीमारी से लड़ने के लिए एक साल का अनुभव भी है। इसलिए गलतियों को पुन: दुहराने का प्रयास नहीं करने का उन्होंने अपने पेंटिग के माध्यम से संदेश दिया है और लोगों को बताया है कि हमारे अपने दिन प्रतिदिन मरते जा रहे हैं, हमें जागरुक होने की सख्त जरूरत है, हमें एक दूसरे से डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क को जरूर लगाना है। बनाई गई पेंटिग में बच्ची अपने पापा को बिना मास्क पहने नही जाने दे रही है, कह रही है आप बचेंगे तो हम बचेंगे। अगर ऐसा मुहिम चले तो शायद हम सभी अपने परिवार का ख्याल रखते हुए अपने मास्क का उपयोग करेंगे। कॉलेज के प्राचार्य डा. पीके मल्लिक, बर्सर डा. जेएल राय, सुनील मिश्रा, पिटू कुमार, संतोष कुमार झा, ललित कुमार झा, संजीव कुमार आदि ने उनके इस जागरूकता अभियान की सराहना की है।

chat bot
आपका साथी