कोविड के कारण जोकीहाट का फिर एक सितारा टूटा

कोलकाता के साफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में डायरेक्टर के पद पर थे कार्यरत - पूर्व सांसद वि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 11:57 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 11:57 PM (IST)
कोविड के कारण जोकीहाट का फिर एक सितारा टूटा
कोविड के कारण जोकीहाट का फिर एक सितारा टूटा

कोलकाता के साफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में डायरेक्टर के पद पर थे कार्यरत

- पूर्व सांसद, विधायक सहित गणमान्य लोगों ने जताया शोक

संसू, जोकीहाट, (अररिया); कोविड का कहर लगातार जारी है। पूर्व मुखिया कौसर जिया के निधन के बाद कोविड संक्रमण से जूझ रहे सिसौना गांव के मो ऐनुल हक के पुत्र सह पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन का भतीजा इंजीनियर इम्तियाज आलम का शनिवार को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे करीब 44 वर्ष के थे। विधायक शाहनवाज आलम ने कोलकाता से दूरभाष पर बताया कि इम्तियाज आलम पश्चिम बंगाल सरकार के सूचना मंत्रालय के साफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में निदेशक पद पर कार्यरत थे। उनकी एकमात्र नौ वर्षीय बेटी है। पत्नी प्रोफेसर सबा नसरीन का रो-रोकर बुरा हाल है। इम्तियाज पूर्व में बंगलोर फिर कोलकाता में पदस्थापित हुए। उनके निधन की खबर सुनते ही सिसौना गांव सहित जोकीहाट प्रखंड में शोक छा गई। रिश्तेदार और स्वजन ईद की खुशी मनाने के बदले गम में डूब गए। उनके बड़े भाई डॉ तनवीर हसन भी मुंबई से कोलकाता पहुंचे थे। काफी कोशिश के बाद भी जान नहीं बचा सके। उनके चचेरे भाई सह पूर्व सांसद सरफराज आलम ने दुख व्यक्त करते हुए बताया कि इम्तियाज बड़ा नेकदिल इंसान था। वे बड़े शहरों में रहकर भी सिसौना और जोकीहाट, अररिया के लोगों से जुड़े थे। उनका असामयिक निधन जोकीहाट सहित तस्लीमुद्दीन परिवार के लिए बड़ा नुकसान है। समाचार लिखे जाने तक उनके शव को कोलकाता से सिसौना लाने की कोशिश जारी था। उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में पोलो झा, रफीक आलम, प्रमुख प्रतिनिधि कैयूम, जावेद आलम,

जयप्रकाश भगत, मो. अब्दुल्ला, रंजीत भगत, मंजुर आलम, मुखिया नौशाद आलम, मेराज आलम, वफा हसन, शमी अब्दुल मन्नान, अय्यूब आलम, मो वाजुद्दीन, पूर्व मुखिया प्रदीप यादव, तारकेश्वर राय सहित सैकड़ों लोग शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी