फारबिसगंज में गाइडलाइन पालन को लेकर एसडीओ व डीएसपी ने चलाया सघन अभियान

संवाद सूत्र फारबिसगंज (अररिया) फारबिसगंज शनिवार को सरकार की गाइडलाइन को पालन करवा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 10:36 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 10:36 PM (IST)
फारबिसगंज में गाइडलाइन पालन को लेकर एसडीओ व डीएसपी ने चलाया सघन अभियान
फारबिसगंज में गाइडलाइन पालन को लेकर एसडीओ व डीएसपी ने चलाया सघन अभियान

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया): फारबिसगंज शनिवार को सरकार की गाइडलाइन को पालन करवाने को लेकर अनुमंडल प्रशासन पूरा तेवर में नजर आया। एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला, डीएसपी राम पुकार सिंह, सीओ संजीव कुमार, बीडीओ अमित आनंद, नप इओ जयराम प्रसाद, थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल शहर का घूम कर चक्कर लगाते हुए नजर आए। वहीं सुभाष चौक, पटेल चौक, पोस्ट ऑफिस चौक सहित कई स्थानों पर पुलिस के द्वारा सघन चेकिग अभियान भी चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने दर्जनों बाइक सवारों व चालकों को पकड़ा एवं जुर्माना वसूला। प्रशासन के इस सघन अभियान से लॉकडाउन में चोरी छुपे दुकान खोलकर दुकानदारी करने वाले दुकानदारों एवं वाहन चालकों में भी हड़कंप मचा रहा। पुलिस की चेकिग देख दूर से ही वाहन चालक भागते हुए नजर आए। मौके पर एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला ने कहा कि गाइडलाइन को पालन करवाने एवं संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए यह सघन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान पकड़े गए वाहन चालक से जुर्माना भी वसूला जा रहा है और कार्रवाई भी की जा रही है। वहीं डीएसपी राम पुकार सिंह ने कहा कि लगातार बढ़ते संक्रमण को देखने के बावजूद भी कई ऐसे दुकानदार चोरी छुपे दुकान खोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पकड़े जाने पर दुकानदार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह अपील करते हैं कि सुबह 10 बजे तक की जरूरत के सामान को खरीदने के लिए ही घर से निकले एवं मास्क पहन कर निकले पकड़े जाने पर किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

chat bot
आपका साथी