15 मई तक सभी शिक्षण संस्थान बंद, लगा नाईट क‌र्फ्यू

संसू सिकटी(अररिया) पहले से बंद चल रहे सभी शिक्षण संस्थानों की समय सीमा बढ़ाकर अब 15 मई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 12:57 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 12:57 AM (IST)
15 मई तक सभी शिक्षण संस्थान बंद, लगा नाईट क‌र्फ्यू
15 मई तक सभी शिक्षण संस्थान बंद, लगा नाईट क‌र्फ्यू

संसू सिकटी(अररिया): पहले से बंद चल रहे सभी शिक्षण संस्थानों की समय सीमा बढ़ाकर अब 15 मई कर दी गईं हैं। बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए बिहार सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए आगामी 15 मई तक सरकारी व गैर सरकारी स्कूल-कॉलेज व कोचिग शिक्षण संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया है। जिसमें परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गईं है। इधर सीमावर्ती क्षेत्र के बच्चों में 19 अप्रैल से विद्यालय खुलने को ललक देखी जा रही थी। लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर सबसे ज्यादा बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई है। लेकिन सरकार ने बच्चों की पढ़ाई को लेकर पूरी तरह सजग दिख रही है औऱ विभाग को ऑन लाईन पढ़ाई के माध्यम से पठन-पाठन कार्य को सुचारू रखने का निर्देश दिया है। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर पर लगाम लगाने के लिए संक्रमण की चेन को रोकना सरकार के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण है। इसीलिए प्रशासन औऱ पदाधिकारी भीड़ वाले क्षेत्र पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं।

लगा नाईट क‌र्फ्यू सीमावर्ती क्षेत्र में प्रशासन द्वारा नाइट क‌र्फ्यू का एलान कर दिया गया है। यह क‌र्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा। -------------------------------------संसू, पलासी (अररिया): पलासी प्रखंड क्षेत्र में कोरोना वायरस से संबंधित पाजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि का सिलसिला जारी है। सोमवार को कोरोना वायरस से संबंधित जांच में दो लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव प्राप्त हुई है। यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. जहांगीर आलम व प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने कहा कि आज 77 लोगों का कोरोना से संबंधित जांच किया गया। जिसमें दो लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिला है। उन्होंने आमजनों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करने तथा शारीरिक दूरी का ध्यान रखने के अलावा अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी