आवश्यक: हाजत में मौत मामले में बौंसी थानाध्यक्ष को एसपी ने किया लाइन हाजिर

जागरण संवाददाता अररिया। बौंसी थाने के हाजत में इमरान नामक युवक की मौत मामले में एसपी ने त

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 01:20 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 01:20 AM (IST)
आवश्यक: हाजत में मौत मामले में बौंसी थानाध्यक्ष को एसपी ने किया लाइन हाजिर
आवश्यक: हाजत में मौत मामले में बौंसी थानाध्यक्ष को एसपी ने किया लाइन हाजिर

जागरण संवाददाता, अररिया। बौंसी थाने के हाजत में इमरान नामक युवक की मौत मामले में एसपी ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष परितोष कुमार दास को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच वे एसडीपीओ से करवा रहे हैं। एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी व लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। विदित हो कि जिस तरह हाजत में इमरान ने की मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि उसने हाजत में ही फांसी लगा ली। जबकि उस वक्त ड्यूटी में तैनात संतरी व ओडी आफिसर क्या कर रहे थे। --------मासूम की परवरिश का मामला

-------------------जागरण संवाददाता, अररिया: बौंसी थाना के हाजत में रविवार की सुबह हुई इमरान की मौत से तीन मासूम के सिर से पिता का साया सदा के लिए खत्म हो गया। तीनों मासूम की मां पहले ही उसे छोड़ चुकी है। वहीं अब बूढे़ दादा लईक के कंधे पर ही तीनों मासूमों की परवरिश का बोझ आ गया। सदर अस्पताल में अपने दादा दादी के साथ पहुंचे मासूम बच्चे अमोद अली व गुब्बराना बार बार अपनी दादी से यही पूछ रहे अब्बा क्या नहीं कुछ बोल रहे हैं। मासूम कभी अपने पिता के शव को निहार रहा था तो कभी रोते विलखते अपने स्वजन को। लोगों का कहना था कि तीन मासूम बच्चों को उसकी मां है। सदर अस्पताल में अपने दादा दादी के साथ पहुंचे मासूम बच्चे अमोद अली व गुब्बराना बार बार अपनी दादी से यही पूछ रहे अब्बा क्या नहीं कुछ बोल रहे हैं। मासूम कभी अपने पिता के शव को निहार रहा था तो कभी रोते विलखते अपने स्वजन को। लोगों का कहना था कि बहुत बुरा हुआ।

chat bot
आपका साथी