कृष्ण लीला के मनमोहक दृश्य को बच्चों ने किया प्रस्तुत

अररिया। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर प्रोफेसर कॉलोनी फारबिसगंज में मंगलवार को श्री राधा कृ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:16 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:16 PM (IST)
कृष्ण लीला के मनमोहक दृश्य को बच्चों ने किया प्रस्तुत
कृष्ण लीला के मनमोहक दृश्य को बच्चों ने किया प्रस्तुत

अररिया। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर प्रोफेसर कॉलोनी फारबिसगंज में मंगलवार को श्री राधा कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के पदेन सदस्य संजय कुमार झा ने की। प्रतियोगिता में राधा और कृष्ण के वेश में 30 नन्हें भैया बहनों ने हिस्सा लिया। ये सभी प्रतिभागी कृष्ण और राधा का रूप सजाकर कृष्ण लीला के मनमोहक दृश्य का प्रदर्शन कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के सचिव उमानंद साह मौजूद थे। निर्णायक मंडली में आचार्य संतोष कुमार दास, शबनम देवी, रत्नाप्रिया, अरविद कुमार दास, रिया कुमारी पांडेय शामिल थे। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्य संजय कुमार झा, मीडिया प्रभारी अजय कुमार राय ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले भैया बहनों को विद्यालय खुलने के तत्पश्चात पुरस्कार से सम्मानित करने की बात कही। इस कार्यक्रम में कक्षा द्वितीय से पंचम तक के भैया बहन ने भाग लिया। जिसमे मुख्य रुप से रिद्धि दास, संदीपा भारती, खुशी, आस्था, तानु कश्यप, इशिका, अन्वेशा अंश राज, सच्ची दत्त सहित अन्य शामिल है।

chat bot
आपका साथी