परसाहाट से भटगामा जाने वाली सड़क कीचड़मय

अररिया। रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के परसाहाट से भरगामा प्रखंड के भटगामा जाने वाली मुख्य सड़क ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 12:03 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 12:03 AM (IST)
परसाहाट से भटगामा जाने वाली सड़क कीचड़मय
परसाहाट से भटगामा जाने वाली सड़क कीचड़मय

अररिया। रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के परसाहाट से भरगामा प्रखंड के भटगामा जाने वाली मुख्य सड़क हल्की बारिश में ही कीचड़मय हो गया है। सड़क में जगह जगह गड्ढे होने के कारण रोजाना दो चार गाड़ियां फंसी हुई रहती है। मक्के की फसल को खेत से घर लाने में भी काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीण पवन कुमार, मनोज कुमार, उपेंद्र ऋषि, सुनील ऋषि, बुन्नीलाल ऋषि, धर्मेंद्र महतो, पंकज पोद्दार, माँगेन पोद्दार, लालू यादव, सुभाष यादव, संजय ऋषि, रमेश यादव, पप्पू यादव, प्रमोद यादव आदि सैकड़ों लोगों ने बताया कि रानीगंज व भरगामा के दर्जनों गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क परसाहाट से भटगामा तक काफी जर्जर हो गया है। आये दिन दुर्घटना होती रहती है। हल्की बारिश होने पर भी सड़क कीचड़मय हो जाता है। हमलोग पिछले साल सड़क की समस्या को लेकर जिलाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों को भी आवेदन देकर स्थिति से अवगत करवाया था लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हो पाया है। जबकि रानीगंज प्रखंड के परसाहाट, बेलसरा, बेंगवाही आदि तथा भरगामा प्रखंड के भटगामा, धनेश्वरी, बीरनगर, चरैया सहित दर्जनों गांवों के लोगों को जिला मुख्यालय जाने वाली मुख्य सड़क है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि परसाहाट पंचायत के वार्ड संख्या सात की सड़क का भी काफी बुरा हाल है। अगर बरसात से पूर्व सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया तो स्थिति काफी दयनीय हो जाएगी। साथ उनलोगों ने बताया कि ग्रामीण लॉकडाउन की वजह से सड़क पर नहीं उतरे हैं लेकिन सड़क अगर दुरुस्त नहीं किया गया तो मजबूरन सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना पडेगा। वहीं स्थानीय विधायक अचमित ऋषिदेव ने बताया कि परसाहाट से भटगामा जाने वाली सड़क का टेंडर प्रक्रिया पूरा कर लिया गया है जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी