कोरोना काल में रखें अपना ख्याल, जरूरत पड़ने पर मदद के लिए हैं तैयार: सांसद

-ग्रामीण इलाकों ने कोविड के कारण लोग संक्रमित होकर मौत के मुंह मे जा रहे हैं -सांस ले

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 09:53 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 09:53 PM (IST)
कोरोना काल में रखें अपना ख्याल, जरूरत पड़ने पर मदद के लिए हैं तैयार: सांसद
कोरोना काल में रखें अपना ख्याल, जरूरत पड़ने पर मदद के लिए हैं तैयार: सांसद

-ग्रामीण इलाकों ने कोविड के कारण लोग संक्रमित होकर मौत के मुंह मे जा रहे हैं

-सांस लेने में हो तकलीफ या फिर तेज बुखार होने पर तुरंत करें चिकित्सक से संपर्क

झोलाछप डाक्टर के बदले पीएचसी, अनुमंडल या फिर सदर अस्पताल के चिकित्सों से मिलें

जागरण संवाददाता, अररिया: जिले के ग्रामीण इलाकों में लगातार कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है और कोरोना का कहर शहर से लेकर गांव तक फैल गया है। जिसकारण ग्रामीणों इसकी चपेट में आकर जान गंवा रहे हैं। कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के दायरे को लेके सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अममजनों से स्वास्थ्य और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अपील की है।

सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने आमलोगों से कहा है कि स्वास्थ्य में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर सदर अस्पताल और फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल समेत पीएचसी सेंटर में चिकित्सकों से जांच कराकर दवाई लें। सांसद ने कहा कि जिस तरह ग्रामीण इलाकों ने कोरोना के कारण लोग संक्रमित होकर मौत के मुंह मे जा रहे हैं,वह चिता का विषय है। इसके पीछे मूल कारण बीमारी का सही इलाज नहीं कराया जाना है।उन्होंने रजिस्टर्ड प्रैक्टिशनर से इलाज कराने और अस्पताल में निहित सुविधाओं का लाभ लेने की अपील ग्रामीणों से की।उन्होंने कहा कि लोग गांव में झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराकर अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है और स्थिति खराब होने के बाद सदर अस्पताल या अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती हो जा रहे हैं और तब तक काफी विलंब हो जाता है।उन्होंने चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों से भी विपदा के इस काल में जनसेवा करने की अपील की। सांसद ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में वे जनता क सेवक के रूप में अररिया में ही बने हुए हैं। ऐसे में जिन्हें किसी तरह की स्वास्थ्य सेवा में परेशानी हो वे उनसे फोन से संपर्क करें। हर संभव मदद की जाएगी।

chat bot
आपका साथी