पलासी के ककोड़वा से एक व्यक्ति लापता, हत्या की आशंका, केस दर्ज

अररिया। थाना क्षेत्र की दक्षिण डेहटी पंचायत अंतर्गत ककोड़वा गांव से बीते 18 सितंबर संध्या समय ड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:21 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:21 PM (IST)
पलासी के ककोड़वा से  एक व्यक्ति लापता, हत्या की आशंका, केस दर्ज
पलासी के ककोड़वा से एक व्यक्ति लापता, हत्या की आशंका, केस दर्ज

अररिया। थाना क्षेत्र की दक्षिण डेहटी पंचायत अंतर्गत ककोड़वा गांव से बीते 18 सितंबर संध्या समय डेहटी चौक के लिए निकला जाबुल (45) नामक व्यक्ति लापता हो गया। इस मामले में लापता व्यक्ति की पत्नी बीबी उम्मती ने साजिश के तहत हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पलासी थाना में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराई है। जिसमें बीबी जहानी, साकिन कामत टोला, थाना जोकीहाट, वर्तमान पता ककोड़वा, बदरुल व मु. अफाक, दोनों साकिन ककोड़वा को आरोपित किया गया है। विलंब से थाना में सूचना का कारण खोजबीन बतायी गयी है। दर्ज मामले में वादिनी ने उल्लेख किया है कि उनका पति जाबुल बीते 18 सितंबर संध्या करीब सावा चार बजे धर से डेहटी चौक के लिए निकला था। काफी देर होने के बाद भी जब वे नहीं लौटे, तो उनके मोबाइल पर फोन लगाया, किन्तु मोबाइल बंद बताया गया। तत्पश्चात स्वजनों के साथ मिलकर खोजबीन आरंभ की गयी, कितु पता नहीं चल पाया। वादिनी ने उल्लेख किया है कि उनके पति का गांव की ही बीबी जहानी (जिनकी शादी जोकीहाट थाना क्षेत्र के कामत टोला में हुई है।) से बातचीत होती थी। इसको लेकर गांव के ही बदरुल व अफाक से इनका (पति) तू - तू - मैं - मैं हुआ था। जिसमें उक्त दोनों ने उनके पति को एक महीने के अंदर जान से मारने की धमकी दी थी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पता चला कि इंटरनेट मीडिया पर एक व्यक्ति सिर (गर्दन से ऊपर का भाग ) वायररल हो रहा है। साथ ही बकरा नदी के डेहटी घाट पर खून से सना एक लुंगी बीते सोमवार संध्या समय मिला। जिसे देखकर वह पहचान गयी। साथ ही बैरगाछी पुलिया के समीप एक बायां हाथ बरामद हुआ। जिससे उनकी शिनाख्त की गयी है। वादिनी ने दावा किया कि उक्त तीनों ने साजिश के तहत उनके पति की हत्या कर शव कहीं फेंक दिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार ने बताया कि बीते सोमवार संध्या डेहटी घाट के समीप खून से सना एक लुंगी तथा बैरगाछी पुलिया के समीप एक हाथ बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी