21 जून को होने वाले टीकाकरण की सफलता को लेकर हुई चर्चा

अररिया। 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर मिशन तीस हजार टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर शुक्रवार को टीकाकरण स्थल के केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:07 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:07 PM (IST)
21 जून को होने वाले टीकाकरण 
की सफलता को लेकर हुई चर्चा
21 जून को होने वाले टीकाकरण की सफलता को लेकर हुई चर्चा

अररिया। 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर मिशन तीस हजार टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर शुक्रवार को टीकाकरण स्थल के केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता सिकटी पीएचसी प्रभारी डॉ विजेंद्र पंडित ने की। मौके पर बीसीएम संदीप कुमार, बीआरपी विनोद कुमार मंडल, केयर इंडिया के पुरुषोत्तम कुमार, पीरामल के संजय झा सहित कई स्वास्थ्य कर्मी, बड़ी संख्या में केंद्र प्रभारी के रूप में प्रधान शिक्षक और सहायक शिक्षक मौजूद रहे। बैठक में 21 जून को योग दिवस के दिन मिशन तीस हजा़र कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। कोरोना वैक्सीनेशन के कार्य में किस प्रकार तेजी आएगी, अधिक से अधिक लोगों को कोरोना का वैक्सीन कैसे लगाया जाए, इस पर जोर दिया गया। डॉ विजेंद्र पंडित ने कहा कि सभी सेंटर प्रभारी समय सीमा पर केंद्र पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। विद्यालय में खुले टीकाकरण स्थल के लिए उस विद्यालय के प्रधान को सेंटर प्रभारी बनाया गया है। लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक कर टीकाकरण तक लाना सभी की जिम्मेदारी है, ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके। वहीं बीसीएम संदीप कुमार ने कहा कि 21 जून को होने वाले महाटीकाकरण अभियान में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को बिना किसी रजिस्ट्रेशन का टीका लगाया जाएगा। सिर्फ आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। लोगों को बताएं कि कोई भी नागरिक किसी भी केंद्र पर टीका लगवा सकते है। सिकटी प्रखंड ़को चार हजार टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त है। सभी केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी