आपदा से बचाव के लिए तैयार रोड मैप पर करें कार्य: एडीएम

संसू अररिया अपर समाहर्ता अनिल कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में बिहार आपदा जोखिम न्यूनीकरण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 10:03 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 10:03 PM (IST)
आपदा से बचाव के लिए तैयार रोड मैप पर करें कार्य: एडीएम
आपदा से बचाव के लिए तैयार रोड मैप पर करें कार्य: एडीएम

संसू, अररिया: अपर समाहर्ता अनिल कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में बिहार आपदा जोखिम न्यूनीकरण 2015-30 के अंतर्गत जिला आपदा प्रबंधन योजना निर्माण एवं विश्लेषण को लेकर बैठक का आयोजन परमान सभागार में आहूत की गई। बैठक में राज्य में वर्ष 2030 तक प्राकृतिक आपदाओं से क्षति कम से कम हो इसके लिए राज्य सरकार ने बिहार आपदा जोखिम न्यूनीकरण रोड मैप 2015-30 तैयार किया गया है। आपदा से बचाव की पूरी गतिविधियों को सुरक्षित ग्राम, सुरक्षित बिहार, सुरक्षित आजीविका ,सुरक्षित बुनियादी सेवाएं और सुरक्षित अत्यावश्यक आधारभूत संरचनाएं पर प्रकाश डाला गया है। सुरक्षित ग्राम इसके तहत आमलोगों में आपदा से बचाव की आदतों को विकास किया जाएगा। गांव में सामुदायिक संस्थाओं का क्षमतावर्धन और लोगों में आपदाओं से गांव एवं अन्य स्तर पर ही निपटने की क्षमता विकसित की जाएगी। गांव में सामुदायिक संस्थाओं का क्षमतावर्धन और लोगों में आपदाओं से गांव स्तर एवं जिला स्तर पर है। निपटने की क्षमता को विकसित करने की योजना है। संचार योजनाओं की जानकारी और उसके उपयोग की क्षमता को विकसित किया जाएगा। सुरक्षित बुनियादी सेवाएं, स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, पेयजल आपूर्ति और स्वच्छता जैसी सेवाओं को बेहतर आपदा प्रतिरोधक बनाने की योजना है। सुरक्षित आधारभूत संरचना सड़क, पुल, पुलिया, तटबंध, दूरसंचार और परिवहन प्रणाली को आपदा प्रतिरोधक बनाने के साथ ही आपदा के समय इसे अनवरत चालू रखा जाएगा। इसी को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि 30 अक्टूबर 2021 तक हर हालत में अपने-अपने विभाग द्वारा आपदा के दौरान किए गए कार्य स्थल की अद्यतन सूची पूर्ण विवरण एवं मानचित्र के साथ हर हालत में समर्पित करना सुनिश्चित करें। जिला स्तर पर कार्य योजना तैयार कर 31 अक्टूबर 2021 तक मुख्यालय पटना को भेजा जा सके। इस बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, आपदा, प्रभारी, डीसीएलआर, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी तथा कार्यपालक अभियंता पी एच ई डी, आरडब्ल्यूडी भवन, विद्युत, जल संसाधन विभाग तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी द्वारा भाग लिया गया।

chat bot
आपका साथी