कोरोना से बचने के लिए अपने घरों में नमाज अदा करें : एसडीओ

अररिया। कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहें हैं। सभी के सहयोग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 07:41 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 07:41 PM (IST)
कोरोना से बचने के लिए अपने घरों में नमाज अदा करें : एसडीओ
कोरोना से बचने के लिए अपने घरों में नमाज अदा करें : एसडीओ

अररिया। कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहें हैं। सभी के सहयोग से ही इस कोरोना संक्रमण को भगाया जा सकता है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अपने अपने घरों में नमाज अदा करें। मस्जिदों में भीड़ जमा कर नमाज नहीं पढ़ें। यह बातें एसडीओ शैलेष चंद्र दिवाकर ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में कही। बैठक में एक दर्जन से अधिक मस्जिदों के इमाम व डीसीएलआर सलीम अख्तर भी मौजूद थे। एसडीओ ने उलेमाओं से अपील करते हुए कहा कि लोगों को समझाएं कि वर्तमान समय में वे अपने घरों में ही खुदा की इबादत करें और सरकारी गाइडलाइन का पालन करें। ताकि इस ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। कहा कि जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में सभी स्तर पर सावधानी बरतने की जरूरत है। मौजूद इमामों ने एक स्वर में प्रशासन को सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इमाम ने भी कहा कि सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का हम सभी पालन कर रहे है, जहां सख्ती दिखाने की जरूरत होगी वहां सख्ती भी दिखाई जायगी। सभी लोग सरकारी गाइडलाइन का पालन करेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। अधिकारियों ने अपील करते हुए कहा कि हर कोई मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन करेंगे। बहुत जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें। बेवजह घर से बाहर नहीं निकलेंगे। स्थिति को गंभीरता लें। मौके पर जमा मस्जिद, आजाद एकेडमी, इस्लामनगर, रहिकाटोला, जीरोमाइल, खलिलाबाद, यतीमखाना अररिया, सभाष स्टेडियम, बापू मार्केट सहित अन्य मस्जिदों के इमाम मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी