कोरोना संक्रमण को देखते हुए सब्जी मंडी की दुकानों को द्विजदेनी मैदान में किया जाएगा स्थांतरित

अररिया। फारबिसगंज अनुमंडल के सभा भवन में सोमवार की देर शाम कोरोना के बढ़ते संक्रमण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 12:02 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 12:02 AM (IST)
कोरोना संक्रमण को देखते हुए सब्जी मंडी की दुकानों को द्विजदेनी मैदान में किया जाएगा स्थांतरित
कोरोना संक्रमण को देखते हुए सब्जी मंडी की दुकानों को द्विजदेनी मैदान में किया जाएगा स्थांतरित

अररिया।

फारबिसगंज अनुमंडल के सभा भवन में सोमवार की देर शाम कोरोना के बढ़ते संक्रमण में सरकार के गाइडलाइन को पालन करने एवं सब्जी मंडी भीड़ की संख्या को देखते हुए अन्य स्थानों पर स्थानांतरित करने को लेकर एक आपातकालीन बैठक एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला की अध्यक्षता में शहर के व्यवसायियों के साथ आयोजित की गई। बैठक में डीएसपी रामपुकार सिंह एवं नप कार्यपालक पदाधिकारी जयराम प्रसाद भी मौजूद थे। बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण में सरकार का गाइडलाइन का पूर्णत: पालन हो और व्यवसायियों को भी कोई परेशानी नहीं उठाना पड़े इसको लेकर व्यवसायियों ने विभिन्न प्रकार के सुझाव दिए। बैठक में एसडीओ ने कहा कि बस में भी अत्याधिक भीड़ की सूचना को लेकर बस एसोसिएशन के साथ भी बैठक की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी फैंसी मार्केट में काफी भीड़ की सूचना है। जिसे द्विजदेनी मैदान में स्थानांतरित किया जाएगा। वहीं उन्होंने कृषि बाजार समिति को लेकर कहा कि बाजार समिति के भी कुछ विक्रेताओं को दूसरे स्थान पर ले जाया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि किराना और सब्जी के थोक विक्रेताओं के लिए दिन के 3 बजे तक समय निर्धारित किया जा रहा है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सार्वजनिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सख्ती की जाएगी। वही मॉल पूरी तरह बंद रहेंगे। फैंसी मार्केट में सिर्फ मांस मछली का ही बिक्री होगा। इस मौके पर बैठक में मूलचंद गोलछा, उप मुख्य पार्षद कृष्णदेव भगत, जदयू नेता रमेश सिंह, पवन मिश्रा, रोशन कुमार, संजय कुमार, अजातशत्रु अग्रवाल, बुलबुल यादव, मनोज जायसवाल, प्रमोद पांडिया, पप्पू डालमिया, आयुष अग्रवाल, वाहिद अंसारी, संजय जयसवाल, गजेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

आवश्यक सेवा के तहत दवा दुकानें रात में नौ बजे तक खुलेगी संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया): कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइड लाइन के अनुसार दवा एसडीओ के साथ व्यवसायियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया की आवश्यक सेवाओं के तहत अनुमंडल स्थित सभी दवा दुकानें रात्रि 9 बजे तक खुली रहेंगी। वहीं रात्रि में आकस्मिक स्थिति में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के प्रश्न पर फारबिसगंज केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार साह ने कहा कि रेफरल अस्पताल रोड स्थित न्यू आदर्श मेडिको एवं न्यू अजंता मेडिकल हॉल अपनी सेवाएं देंगे। अध्यक्ष ने मांग किया कि दवा दुकानदारों के साथ-साथ उनके अधीनस्थ सहकर्मियों को सरकार फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स का दर्जा दे। वहीं संघ के वरिष्ठ सदस्य राकेश रोशन ने अपने सभी सदस्य दुकानदारों से कहा है कि दूर से आकर अपनी ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों को रात्रि 9 बजे से पहले ही कार्यमुक्त कर दें ताकि वे समय रहते ही अपने अपने घरों में पहुंच जाए। संघ ने इस विषम परिस्थिति में सभी आवश्यक एवं जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता बनाए रखने को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों को आश्वस्त किया।

chat bot
आपका साथी