सितंबर माह तक अगर कोचिग संचालकों को सरकार छूट नहीं देती तो होगा आंदोलन

अररिया। प्राइवेट कोचिग एसोसिएशन फारबिसगंज की एक बैठक एसोसिएशन के संस्थापक समन्वयक राश्ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:17 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:17 PM (IST)
सितंबर माह तक अगर कोचिग संचालकों को सरकार छूट नहीं देती तो होगा आंदोलन
सितंबर माह तक अगर कोचिग संचालकों को सरकार छूट नहीं देती तो होगा आंदोलन

अररिया।

प्राइवेट कोचिग एसोसिएशन फारबिसगंज की एक बैठक एसोसिएशन के संस्थापक समन्वयक राशिद जुनैद की अध्यक्षता में स्थानीय लक्ष्य क्लासेज,पटेल चौक, फारबिसगंज के प्रांगण में की गई। बैठक में कोचिग संस्थाओं से संबंधित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई एवं सरकार के द्वारा प्राइवेट शिक्षकों के प्रति दोहरा नीति पर सदस्यों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराया। बैठक में सदस्यों के विचारोपरांत संस्थापक समन्यवयक राशिद जुनैद के द्वारा श्री गुरुकुलम कोचिग के निदेशक नीरज कुमार को एसोसिएशन का प्रखंड संरक्षक एवं ग्लोरियश कोचिग सेन्टर के निदेशक नवनीत कुमार सिन्हा को प्रखंड समन्वयक मनोनीत किया गया। नवनियुक्त प्रखंड संरक्षक नीरज कुमार ने कहा कि संगठन को मूल रूप देना और कोचिग संचालकों के समस्याओं पर गहन चितन करना हमारा मुख्य कार्य होगा। जिससे कि आने वाले समय में कोचिग संचालकों की सभी समस्याओं को आसानी से निपटा जा सके। नवनियुक्त प्रखंड समन्वयक नवनीत कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी कोचिग संचालकों को एक साथ लेकर संगठन की मजबूती पर ध्यान देना सबसे प्रथम लक्ष्य होगा। सदस्य ज्योति सिंह ने कहा कि सितंबर माह से अगर कोचिग संस्थानों को छूट नहीं मिलती है तो हमें उग्र आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा। क्योंकि अब आर्थिक स्थिति पूरी तरीके से चरमरा गई है। अभी आजीविका को चलाना लोहे के चने चबाने जैसा प्रतीत हो रहा है। महताब अंसारी ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि उस देश का शिक्षक कितना कुशल और प्रभावी है। कृष्णा मेहरा ने कहा कि सरकार शिक्षण संस्थानों के साथ अविलंब दोहरी नीति बंद करें और शिक्षण संस्थानों और शिक्षकों को सरकारी सुविधा मुहैया कराए और तत्काल उचित नियम के साथ कोचिग संस्थानों को खोलने की अनुमति प्रदान करें। इस मौके पर बैठक में ज्योतिष कर्ण, एहतेशाम आलम, अजय आंनद,ग्यासुद्दीन नोमानी, सूरज कुमार,आलोक कुमार, नवनीत कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी