प्रांतीय अधिवेशन में बड़ी संख्या में भाग लेंगे अभाविप कार्यकर्ता

अभाविप। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 61वां प्रांतीय अधिवेशन 26 से 29 दिसंबर मुजफ्फरपुर में आय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 07:18 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 07:18 PM (IST)
प्रांतीय अधिवेशन में बड़ी संख्या में भाग लेंगे अभाविप कार्यकर्ता
प्रांतीय अधिवेशन में बड़ी संख्या में भाग लेंगे अभाविप कार्यकर्ता

अभाविप। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 61वां प्रांतीय अधिवेशन 26 से 29 दिसंबर मुजफ्फरपुर में आयोजित होगा। जिसको लेकर अभाविप फारबिसगंज इकाई द्वारा रविवार को स्थानीय रेणु पुस्तकालय में पूर्णिया विश्वविद्यालय सिडिकेट सदस्य व प्रमुख प्रो. एमपी सिंह के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की आगामी मुजफ्फरपुर में होने वाले प्रांतीय अधिवेशन में पूरे अररिया जिला से बड़ी संख्या में अभाविप कार्यकर्ता भाग लेंगे। वहीं इस मौके पर प्रो. एमपी सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व की सबसे बड़ी छात्र संगठन है जो लगातार शिक्षा के उत्तरोत्तर विकास के लिए कार्य करती है जो छात्र हित व राष्ट्र हित मे हो। साथ ही बताया 26 से 29 दिसंबर को मुजफ्फरपुर के प्रांतीय अधिवेशन में पूरे बिहार से छात्र छात्राओं के हित के लिए विशाल कार्यक्रम आयोजित होगा। इस अधिवेशन मे बिहार के शैक्षणिक भष्ट्राचार अराजकता जैसे अनेकों मुद्दो को लेकर सक्रिय रुप से विचार विमर्श किया जाएगा। मौके पर सत्यवान मालाकार, जिला प्रमुख ललित पोद्दार,जिला संयोजक दीपक कुमार,प्रदेश कार्यकारी सदस्य उमेश राणा,बुलबुल यादव,संतोष यादव,सूरज चौधरी, करण सिंह, मंजीत मिश्रा, आकाश कुमार, गोपाल साह, शंकर यादव, सुशील साह समेत अन्य अभाविप कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी