शिक्षकों के वेतन भुगतान में अनियमितता को लेकर आक्रोश

अररिया। उच्च विद्यालय अररिया के प्रांगण में प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ, बिहार प्रदेश के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 01:21 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 01:21 AM (IST)
शिक्षकों के वेतन भुगतान में अनियमितता को लेकर आक्रोश
शिक्षकों के वेतन भुगतान में अनियमितता को लेकर आक्रोश

अररिया। उच्च विद्यालय अररिया के प्रांगण में प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ, बिहार प्रदेश के बैनर तले जिले में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में संघ के जिला कार्यकारिणी के गठन की रूपरेखा तय की गई। संपर्क और सदस्यता की समीक्षा के क्रम में संघ के प्रदेश मंत्री पवन पावक ने कहा कि सरकार की लापरवाही तथा विभागीय उदासीनता के कारण शिक्षकों के मासिक वेतन भुगतान में अनियमितता तथा न्यायिक आदेश के बाद भी अंतर वेतन (एरियर) का भुगतान नहीं हो पाया है। नियोजन इकाई की मनमानी, विद्यालय प्रबंधन समिति का अनावश्यक हस्तक्षेप तथा विभागीय अधिकारियों द्वारा भेदभाव का शिकार शिक्षक हो रहे हैं। नियोजित शिक्षकों की समस्या काफी गंभीर तथा असहनीय है। प्रदेश मंत्री पावक ने कहा कि प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सभी स्तर के नियोजित शिक्षकों को एक समूह में जोड़ने का कार्य प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ कर रही है। आगामी 25 नवंबर को महिला महाविद्यालय अररिया में प्रस्तावित बैठक में जिला कार्यकारिणी गठन को अंतिम रूप देने एवं शिक्षकों की समस्या के समाधान हेतु आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक में ओम प्रकाश ¨सह, संजीव कुमार ¨सह, धर्मेंद्र, राकेश कुमार, अखिलेश झा, अर¨वद, आनंद कुमार, तरुण ¨सह, ललित पोद्दार, श्रवण मेहता, विवेकानंद, रूपेश सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी