पुरानी रंजिश में मारपीट, दोनों पक्ष ने दर्ज कराया मामला

अररिया। कुआड़ी ओपी क्षेत्र के विशनपुर वार्ड संख्या 13 में बीते शुक्रवार की शाम पुरानी रंजि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:17 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 02:36 AM (IST)
पुरानी रंजिश में मारपीट, दोनों पक्ष ने दर्ज कराया मामला
पुरानी रंजिश में मारपीट, दोनों पक्ष ने दर्ज कराया मामला

अररिया। कुआड़ी ओपी क्षेत्र के विशनपुर वार्ड संख्या 13 में बीते शुक्रवार की शाम पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट हुई। कुआड़ी बाजार से आ रही महिला के साथ मारपीट छिनछोड़ समेत अभद्र व्यवहार को लेकर कुआड़ी ओपी में दोनों पक्षों द्वारा अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। दर्ज प्राथमिकी में प्रथम पक्ष के मंजू देवी पति गणेश पासवान द्वारा अररिया से घर आने के क्रम में बिशनपुर वार्ड संख्या 13 जब बिरेंद्र पासवान के घर के पास पहुंचा तो प्रदीप पासवान शराब के नशे में धुत्त था के द्वारा गाली गलौज किया जाने लगा। मना करने पर शराब के नशे में कपड़ा फाड़ दिया तथा मारपीट करने लगा। क्रम में चांदी का हार समेत नगदी छीन लिया गया। वहीं दूसरे पक्ष के वादी बेचनी देवी पति प्रदीप पासवान ने बताया कि कुआडी बाजार से घरेलू सामान खरीदकर बिशनपुर वार्ड 13 स्थित अपने घर आ रही थी कि बिरेंद्र पासवान के घर के निकट पूर्व से मौजूद मंजू देवी पति गणेश पासवान, करण पासवान, सूरज पासवान, प्रमिला देवी पति शिवा पासवान, रीना देवी पति मनोज पासवान, दीपा कुमारी पिता मनोज पासवान, कौशल्या देवी पति दिनेश पासवान, घंटु पासवान द्वारा बेवजह मजमा बनाकर कर गाली गलौज किया जाने लगा। मना करने पर उक्त आरोपियों द्वारा मारपीट शुरू कर दी गई। उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा मारपीट के क्रम में न केवल छिनछोड़ किया गया वरण अभद्र व्यवहार भी करने का प्रयास किया गया।

मामले में दोनों पक्षों द्वारा दर्ज प्राथमिकी में विलंब का कारण स्थानीय स्तर पर पंचायती होना बताया गया है। वहीं दर्ज प्राथमिकी मामले में कुआडी ओपी अध्यक्ष नंद किशोर नंदन ने बताया कि पुरानी रंजिश को ले दो पक्षों में मारपीट, छिनतई को ले प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है । अनुसंधान कर उचित कार्रवाई की जायेगी।

chat bot
आपका साथी