किसानों के बीच कृषि उपकरण व स्प्रे व मशीन वितरित

संसू सिकटी (अररिया) एसएसबी 52वीं बटालियन सिकटी कंपनी में सोमवार को सामाजिक चेतना अभियान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 12:00 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 12:00 AM (IST)
किसानों के बीच कृषि उपकरण व स्प्रे व मशीन वितरित
किसानों के बीच कृषि उपकरण व स्प्रे व मशीन वितरित

संसू, सिकटी (अररिया): एसएसबी 52वीं बटालियन सिकटी कंपनी में सोमवार को सामाजिक चेतना अभियान 2020-21 के तहत कई किसानों के बीच कृषि उपकरण व स्प्रे मशीन का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सिकटी बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर मौजूद रहे। कृषि उपकरण यंत्र में खुरपी, कुदाल, बेलचा, कचीया, स्प्रे मशीन सहित अन्य उपकरण शामिल थे। सबसे पहले सिकटी व लेटी कम्पनी कमांडर पवन कुमार पांडे व राजेश कुमार के हाथों मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी को बुके प्रदान किया गया। तत्पश्चात एसएसबी के कई अधिकारियों व बीडीओ ने संयुक्त रूप से किसानों के बीच कृषि उपकरण का वितरण किया। वहीं जल जीवन और हरियाली कार्यक्रम को बल देते हुए दर्जनों नागरिकों के बीच फलदार पौधे प्रदान किए गए।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एसएसबी के राजेश कुमार व पवन कुमार पांडे ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है, ताकि भीड़ इकट्ठा न हो और कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया है। एसएसबी सामाजिक चेतना अभियान के अलावा नागरिक कल्याण कार्यक्रम, सामुदायिक कल्याणकारी कार्यक्रम व कौशल विकास कार्यक्रम चला रही है। वर्ष 2019 में सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन किया गया। साथ ही साथ छात्र-छात्राओं को प्रतिस्पर्धी पुस्तकों का वितरण किया गया। जरूरतमंद किसानों के उत्थान के लिए गेहूं का बीज, कृषि उपकरण, स्प्रे पंप मशीन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इतना हीं नहीं सार्वजनिक स्थलों पर रोशनी की व्यवस्था हेतु सोलर लाइट की व्यवस्था की जाएगी। मौके पर बीडीओ ने एसएसबी द्वारा किए जा रहे इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि एसएसबी केवल सीमा पर तैनात होकर हमारी रक्षा हीं नहीं करती अपितु समाज कों जागरूक बनाने में भी अहम भूमिका निभा रही है। एसएसबी द्वारा आयोजित हर कार्यक्रम जन सरोकार से जुड़ी होती है। हमारा भी कर्तव्य बनता है कि एसएसबी के कार्यों में सहयोग करें।

chat bot
आपका साथी