लूट के असफल प्रयास में व्यवसायी जख्मी, अपराधियों का छीना पिस्टल

अररिया। फारबिसगंज के अमहरा मार्ग मिल चौक पर शनिवार की देर रात दो अपाची बाइक पर सवार छह की स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:54 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:09 AM (IST)
लूट के असफल प्रयास में व्यवसायी जख्मी, अपराधियों का छीना पिस्टल
लूट के असफल प्रयास में व्यवसायी जख्मी, अपराधियों का छीना पिस्टल

अररिया।

फारबिसगंज के अमहरा मार्ग मिल चौक पर शनिवार की देर रात दो अपाची बाइक पर सवार छह की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने दो पान मसाला व्यवसायियों से लूट का असफल प्रयास किया। इस दौरान लगभग आधा घटा तक व्यवसायी और अपराधियों में हाथापाई होती रही। व्यवसायियों ने बहादुरी दिखाते हुए अपराधियों का पिस्टल छिन लिया। मौके पर हवाई फायरिंग भी हुई। व्यवसायी की बहादुरी के आगे अपराधी नतमस्तक हो गए और अपनी पिस्टल छोड़कर भाग गए। इस दौरान अपराधियों ने दोनों व्यवसायियों के सिर पर लोहे से मारकर जख्मी कर दिया व्यवसायियों का अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों व्यवसायी कुणाल कुमार व कुंदन कुमार पिता तारकेश्वर भगत सगे भाई है एवं मधुबनी अमहारा के निवासी है। शहर के दीनदयाल चौक के समीप कुणाल ट्रेडर्स नामक प्रतिष्ठान में पान मसाला का व्यवसाय करते हैं। घटना के संदर्भ में दोनों व्यवसायियों ने बताया कि दुकान को बंद करके अपना घर जा रहे थे। मिल चौक के समीप दो अपाची मोटरसाइकिल पर सवार छह की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने रुपए लूटने की नियत से उन पर हमला कर दिया। व्यवसायियों ने बताया कि उनके पास लगभग 2 लाख रुपये नगद थे। इस दौरान अपराधियों और दोनों भाइयों में हाथापाई होती रही। अपराधियों ने लोहे से सिर पर मारकर दोनों भाई को जख्मी कर दिया। इस दौरान कुंदन ने अपराधियों का पिस्टल छीन लिया और हवाई फायरिंग भी की। जिसके बाद अपराधी फारबिसगंज की ओर भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी गौतम कुमार एवं थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादव ने अस्पताल पहुंचकर जख्मी व्यवसायियों से घटना की जानकारी ली। व्यवसायियों से पिस्टल बरामद करके पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई। डीएसपी ने कहा कि अपराधियों ने रुपये लूटने के नीयत से दोनों भाइयों पर हमला किया। लेकिन दोनों भाइयों ने बहादुरी दिखाते हुए अपराधियों का पिस्टल छीन लिया। पिस्टल में चार गोली बरामद की गई है। वही सूचना मिलते हैं नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद कृष्णदेव भगत, पूर्व मुखिया प्रकाश चौधरी, जदयू नेता रमेश सिंह, गुड्डू अली, कलवार जागृति मंच के अध्यक्ष सीताराम भगत, नंद गोपाल जयसवाल, अरविंद चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल में लगी रही।

chat bot
आपका साथी