रानीगंज में बंधन बैंककर्मी से सवा लाख की लूट

अररिया। रानीगंज-सरसी मार्ग इंदरपुर गांव के समीप बुधवार को दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने बंध

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:18 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:18 PM (IST)
रानीगंज में बंधन बैंककर्मी से सवा लाख की लूट
रानीगंज में बंधन बैंककर्मी से सवा लाख की लूट

अररिया। रानीगंज-सरसी मार्ग इंदरपुर गांव के समीप बुधवार को दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने बंधन बैंक के कर्मी से सवा लाख रुपये लूटकर फरार हो गया। बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित बंधन बैंक कर्मी सुपौल जिले के करजाइन निवासी राहुल कुमार दास ने बताया कि हम सुबह ही कालाबलुआ वसूली के लिए गए थे। दिनभर कालाबलुवा में विभिन्न जगहों पर कुल एक लाख उनचास हजार तीन सौ रुपये की वसूली किया गया। वसूली के सवा लाख रुपये पैंट पैकेट में रखे थे शेष रुपये पीछे की पॉकेट में थे। इस बीच जब इंदरपुर गांव के समीप पहुंचे तो पीछे से एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक तेजी से आगे निकाला। इसके बाद वही तीनों बदमाश आगे से आकर मेरे गाड़ी में धक्का मार दिया। इसके बाद तीनों बदमाशों ने मिलकर मेरे पैंट के आगे की पॉकेट को फाड़कर पॉकेट में रखे सवा लाख रुपये निकाल लिया। इस बीच बदमाशों और बंधन बैंक के कर्मी के बीच कुछ देर तक हाथापाई भी हुई जबतक आसपास के लोग पहुंचते तबतक तीनों बदमाश रुपये लूटकर वापस सरसी की ओर फरार हो गया। बदमाशों ने बंधन बैंक कर्मी के कपड़े भी फाड़ डाले। घटना के बाद पीड़ित बंधन बैंककर्मी रानीगंज थाना पहुंचकर घटना की जानकारी रानीगंज थानाध्यक्ष को दिया। इसके बाद रानीगंज थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव, दरोगा सहबीर सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कुछ प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ किया। मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव ने बताया कि पीड़ित बंधन बैंककर्मी के बताए हुलिए के आधार पर बदमाशों की शिनाख्त की जा रही है।

chat bot
आपका साथी