पीएचसी कुर्साकांटा में दो सौ व्यक्ति का किया गया टीकाकरण

संसू कुर्साकांटा (अररिया) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा के कोराना टीकाकरण केंद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 12:36 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 12:36 AM (IST)
पीएचसी कुर्साकांटा में दो सौ व्यक्ति का किया गया टीकाकरण
पीएचसी कुर्साकांटा में दो सौ व्यक्ति का किया गया टीकाकरण

संसू, कुर्साकांटा (अररिया): प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा के कोराना टीकाकरण केंद्र पंचायत सरकार भवन कुर्साकांटा में गुरुवार को कोविड गाइड लाइन का पालन करते दो सौ व्यक्ति का टीकाकरण किया गया । उक्त जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ. जमील अहमद ने बताया कि टीकाकरण केंद्र में दो सौ व्यक्ति का टीकाकरण किया गया। जिसमें 171 व्यक्ति 18 वर्ष से 44 वर्ष उम्र के तो 29 व्यक्ति 45 वर्ष से ऊपर के थे । उन्होंने बताया कि टीकाकरण केंद्र में कोविड गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष उम्र तक लोगों को ऑन लाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है । उन्होंने लोगों से अपील करते हुये कहा कि 18 वर्ष से 44 वर्ष तक उम्र के लोग ऑन लाइन पंजीकरण कर टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीका अवश्य लगाएं। टीकाकरण केंद्र में एएनएम मनीषा कुमारी, जुली कुमारी, पिकी कुमारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर नीतीश कुमार अलबेला, विक्रम कुमार वर्मा परिचारी योगेंद्र पासवान व बीरेंद्र प्रसाद मंडल मौजूद थे। -------------------------------------------------------टीकारण --------------संसू, पलासी (अररिया): प्रखंड क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जारी टीकाकरण अभियान गुरुवार को भी जारी रहा। खासकर टीकाकरण के दौरान 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों की भीड़ देखी जा रही है। इस क्रम में आज 18 से 44 आयु वर्ग में भाजपा के बलुआ ड्योढ़ी मंडल अध्यक्ष रमेश चौधरी ने भी टीका लगवाया। इस दौरान उन्होंने महामारी के इस दौर में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर आमजनों से बिना किसी भय व संकोच के टीका लगवाने की अपील की। साथ ही टीका लगाने के बाद भी मास्क का प्रयोग करने व शारीरिक दूरी का ध्यान रखने की अपील की। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. जहांगीर आलम व प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक मिथिलेश कुमार ने बताया कि आज दो बजे अपराह्न तक 18 से 44 आयु वर्ग के 116 लोगों को तथा 45 से अधिक आयु वर्ग के 30 लोगों को वैक्सीन का टीक दिया गया।

chat bot
आपका साथी