विधायक के बेटे की शादी में कोरोना गाइडलाइन की धज्जी उड़ाने के मामले में केस दर्ज

-- फारबिसगंज थानाध्यक्ष ने शादी समारोह आयोजित करने वाले लड़की पक्ष व समारोह स्थल के संचालक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 09:27 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 09:27 PM (IST)
विधायक के बेटे की शादी में कोरोना गाइडलाइन की धज्जी उड़ाने के मामले में केस दर्ज
विधायक के बेटे की शादी में कोरोना गाइडलाइन की धज्जी उड़ाने के मामले में केस दर्ज

-- फारबिसगंज थानाध्यक्ष ने शादी समारोह आयोजित करने वाले लड़की पक्ष व समारोह स्थल के संचालक पर अपने ही बयान से दर्ज की प्राथमिकी,

विधायक को प्राथमिकी में नहीं बनाया आरोपित

फोटो नंबर 29 एआरआर 10

जागरण संवाददाता, अररिया: फारबिसगंज के भाजपा विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी के बेटे की शादी में कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाने मामले में दो दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले में विधायक को आरोपित नहीं बनाया गया है। वहीं विवाह स्थल के संचालक व लड़की पक्ष के लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। कांड सं 302/2021 दर्ज प्राथमिकी में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने कहा है कि उन्हें 28 अप्रैल को कई लोगों ने फोन कर जानकारी दिया कि फारबिसगंज विधायक के पुत्र के शादी में नाइट क‌र्फ्यू व कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया। इस मामले की जब उन्होंने जांच किया तो पाया कि प्रेम केशरी पिता विद्यासागर केशरी जो छुआपट्टी के रहने वाले हैं। उनकी शादी आनंद प्रसाद केशरी धर्म समाज चौक जमला रोड़ पूर्वी चंपारण मोतिहारी की पुत्री के साथ 26 अप्रैल को स्थानीय सिद्धसागर भवन में सम्पन्न हुई। इस शादी में लड़की पक्ष द्वारा खाना पीना के लिए सिद्धसगर भवन को चिन्हित किया गया। इस शादी समारोह में लड़का एवं लड़की पक्ष के सगे संबंधी व स्थानीय लोग शामिल हुए। इसी दौरान जब बरात दरवाजे लगने के समय सिद्धसागर भवन में आसपास के 250 से 300 अज्ञात भीड़ जमा हो गई। इस भीड़ में कोरोना गाइडलाइन, शारीरिक दूरी, मास्क व नाइट क‌र्फ्यू का पालन नहीं किया। जबकि समारोह स्थल के संचालक एवं लड़की पक्ष द्वारा शादी के पूर्व लॉकडाउन ,रात्रि क‌र्फ्यू एवं कोरोना गाइडलाइन की जानकारी थी इसके बावजूद शादी समारोह में बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा दिए गए गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया। इस मामले में कोरोना गाइड लाइन उल्ल्घन का मामला दर्ज की गई है। जिसमें धारा 188, 269, 270 व महामारी एक्ट 1897 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

---------------------

खबर प्रकाशित होने पर हरकत में आई पुलिस

फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय है। यहां एसडीपीओ से लेकर डीएसपी, इंस्पेक्टर से लेकर कई अधिकारी का कार्यालय आवास है। शादी समारोह भी शहर में ही हुआ। ऐसे में लोगों का आरोप है कि सैकड़ों लोग शादी में भाग लिए लेकिन जिन लोगों पर कोरोना गाइड लाइन पालन करवाने की जिम्मेदारी है उन्हें पता ही नहीं चला। इस संबंध में अब आगे जांच के बाद कौन दोषी है पता चलेगा। -----------

थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की लटकी तलवार

एसपी हृदयकांत विधायक के पुत्र की शादी में कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने व नाइट क‌र्फ्यू के उल्लंघन मामले में फारबिसगंज पुलिस को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। एसपी ने इस मामले की जांच फारबिसगंज डीएसपी को करने का निर्देश दिया। उन्होंने डीएसपी को फारबिसगंज थाना की लापवरवाही की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी