लक्ष्मीपुर कुर्साकांटा के मजदूर की जम्मू-कश्मीर में कोरोना से मौत

संसू कुर्साकांटा (अररिया) प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या एक निवासी 35 वर्षी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:26 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:26 PM (IST)
लक्ष्मीपुर कुर्साकांटा के मजदूर की जम्मू-कश्मीर में कोरोना से मौत
लक्ष्मीपुर कुर्साकांटा के मजदूर की जम्मू-कश्मीर में कोरोना से मौत

संसू ,कुर्साकांटा (अररिया): प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या एक निवासी 35 वर्षीय प्रमोद मंडल पिता रामानंद मंडल की मौत कोविड संक्रमित होने के कारण जम्मू कश्मीर में हो गई। स्वजनों से मिली जानकारी अनुसार मृतक लगभग छह माह पूर्व रोजी रोटी का जुगाड़ में मजदूरी करने जम्मू कश्मीर गया था। जहां वह कोरोना संक्रमित हो गया। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही साथ में रह रहे मित्रों के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में इलाज भी किया गया । लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी मोबाइल पर मिलते ही मृतक के बूढ़े पिता रामानंद मंडल मां फूलो देवी का जहां बुढ़ापे का सहारा छीन गया । वहीं मृतक की पत्नी बबिता देवी अपने तीन पुत्र मोनू (12), सोनू (10) व मनीष (8) देखकर बिलख बिलख कर रोती रही। इधर मौत की खबर सुनते ही नाते रिश्तेदार समेत ग्रामीणों की भीड़ मृतक के घर लगी रही। मृतक की पत्नी सभी से केवल यही पूछती की हौ बाबू आबे बच्चा का पढ़ाई लिखायी परिवार के परवरिश के करतै, हे भगवान कौन गलती के सजा देलह हो। मृतक के घर रुदन क्रंदन से वातावरण में मातमी सन्नाटा पसरा रहा । इधर आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में सिकटी विधायक पूर्व राज्यमंत्री विजय कुमार मंडल, प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह, मुखिया लक्ष्मीपुर ललन कुमार ततमा, उप प्रमुख विजय कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राकेश विश्वास, बलराम मंडल, दिनेश मंडल, प्रमोद कुमार मंडल, जिला परिषद सदस्य विष्णुमाया देवी पूर्व जिप बैद्यनाथ मिश्र, बिपिन कुमार यादव, सुबोध कुमार यादव समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी