बिशनपुर के मधुलता व परसाहाट के बेंगवाहि गांव में एक- एक व्यक्ति की मौत

दोनों की अबतक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं। सर्दी खांसी बुखार के साथ सांस लेने में थी तक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 09:42 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 12:28 AM (IST)
बिशनपुर के मधुलता व परसाहाट के बेंगवाहि गांव में एक- एक व्यक्ति की मौत
बिशनपुर के मधुलता व परसाहाट के बेंगवाहि गांव में एक- एक व्यक्ति की मौत

दोनों की अबतक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं।

सर्दी, खांसी, बुखार के साथ सांस लेने में थी तकलीफ।

घर पर ही डॉक्टर की सलाह पर ले रहे थे दवाई

संसू, रानीगंज (अररिया): रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के मधुलता गांव में दर्जनों लोग कोरोना के लक्षणों से हैं पीड़ित। रानीगंज के मधुलता गांव के 32 वर्षीय एक किसान रबिन मेहता की तबियत एक सप्ताह पहले खराब हो गया था। मरीज को सर्दी, खाँसी बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ थी। परिजन इलाज के लिए पहले रानीगंज रेफरल अस्पताल लेकर आये। यहां पर पहले रानीगंज रेफरल अस्पताल में कोरोना की जांच एंटीजन कीट से किया गया। एंटीजन कीट से जांच में कोरोना निगेटिब आया था। लेकिन आरटीपीआर जांच की रिपोर्ट अबतक नहीं आयी है। मृतक के स्वजनों ने बताया कि सर्दी, खांसी व तेज बुखार के साथ साथ सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी। इसके बाद रानीगंज में डॉक्टर को दिखाकर दवाई लिया गया। दवाई चल रही थी। इस बीच गुरुवार की सुबह के करीब चार बजे सांस फूलने लगा तब परिजन आनन फानन में इलाज के लिए पूर्णिया ले जा रहे थे। इस दौरान बड़हरा के समीप मरीज की मौत हो गयी।वहीं रानीगंज के परसाहाट पंचायत के बेंगवाहि गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। जानकारी अनुसार एक सप्ताह पहले गांव के मनोज मेहता की तबियत काफी बिगड़ गयी थी। लेकिन परिजन इलाज के लिए बाहर नहीं लेकर गए थे। इस बीच गुरुवार की देर रात को मौत हो गयी है। मरीज को तेज बुखार के साथ सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी।

chat bot
आपका साथी