जिले में कोरोना की रफ्तार कायम, बीते चार दिनों में 100 से अधिक मामले आए है सामने

- बुधवार को कोरोना के 35 नए मामलों की हुई पहचान - कोरोना संक्रमितों की संख्या हु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 12:31 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 12:31 AM (IST)
जिले में कोरोना की रफ्तार कायम, बीते चार दिनों में 100 से अधिक मामले आए है सामने
जिले में कोरोना की रफ्तार कायम, बीते चार दिनों में 100 से अधिक मामले आए है सामने

- बुधवार को कोरोना के 35 नए मामलों की हुई पहचान

- कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 215,

अब तक 25 मरी•ाों को बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर

संवाद सूत्र अररिया: जिले में कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार कायम है। पिछले चार दिनों में 100 से अधिक नए कोरोना मरीजों को चिन्हित किया गया है। बुधवार को भी कोरोना के 35 नए मामले सामने आए है। इससे पहले मंगलवार को 36, सोमवार को 22 और रविवार को भी 22 नए मामले सामने आए थे। जिले में फिलहाल संक्रमितों मरी•ाों की संख्या 215 है। स्वास्थ्य विभाग भी लगातार बढ़ते कोरोना मरी•ाों की संख्या से चितित नजर आ रहा है। जानकारी देते हुए डीपीएम रेहान असरफ ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से कोरोना मरी•ाों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रतिदिन 30 से अधिक मरीज चिन्हित हो रहे है। संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग अररिया हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्टिग, वैक्सीन और जागरूकता की नीति को अमल में लाया जा रहा है। मगर हम संक्रमण के चैन को तभी तोड़ सकते है जब जिलेवासी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें। अगर हर व्यक्ति मास्क पहने, शाररिक दूरी का पालन करें, भीड़- भाड़ वाली जगहों में जाने से परहे•ा करें और साथ ही वैक्सीन के लिए एक दूसरे को जागरूक करें तो हम बहुत हद तक इस वायरस को नियंत्रित कर सकते है। -----------------------------------------------

अप्रैल माह में 244 लोग हुए कोरोना के शिकार- कोरोना का लहर अप्रैल की पहली तारीख से ही लगातार बढ़ रहा है। अब तक इस माह में 244 लोग कोरोना के शिकार हुए है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना का संक्रमण जिले में और बढ़ सकता है। फिलहाल जिले में स्थाई रूप से रहने वाले लोगो की जांच में कोरोना संक्रमण का प्रसार देखने को मिल रहा है। अन्य राज्यों में काम करने वाले लोगो का जिले में वापस लौटना अभी बाकी है। अगर जागरूकता और सावधानी में थोड़ी सी भी चूक होती है तो संक्रमण का प्रसार काफी तेजी से लोगो को अपना शिकार बना सकता है। फिलहाल जिले में 215 संक्रमित मरी•ाों को होम आईशोलेशन में रखा गया है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार ऐसे मरी•ाों की जानकारी ली जा रही है। ------ -------------------------------------------- जिले में बनाएं गए 66 कंटेनमेंट जोन, 8 हुए कोरोना से ठीक- जिले में अब तक एक लाख 20 हजार लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन दी गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न सत्र स्थलों के माध्यम से लगातार टीकाकरण की प्रक्रिया को रफ्तार दिया जा रहा है। वर्तमान में 215 लोग होम आईशोलेशन में है जब्कि 5 लाख 12 ह•ार 57 लोगो का कोरोना टेस्ट किया गया है। जिले में 66 कंटेन्मेंट जोन बनाये गए है जब्कि बुधवार तक 8 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके है। सीएस एमपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक है इसलिए सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन करे तभी हम इस महामारी से जीत सकते है।

chat bot
आपका साथी