ईद को लेकर प्रखंड वासियों में खुशी, तैयारी पूरी

संसू जोकीहाट (अररिया) जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र में ईद पर्व को लेकर चारो ओर खुशी का मा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 12:34 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 12:34 AM (IST)
ईद को लेकर प्रखंड वासियों में खुशी, तैयारी पूरी
ईद को लेकर प्रखंड वासियों में खुशी, तैयारी पूरी

संसू, जोकीहाट, (अररिया): जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र में ईद पर्व को लेकर चारो ओर खुशी का माहौल है। हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण लोग सहमे हैं, लेकिन एक माह के रोजे और इबादत के बाद ईद पर्व की अहमियत ही कुछ और हो जाती है। युवाओं और खासकर बच्चों में ईद को लेकर काफी बेताबी थी। जामा मस्जिद जोकीहाट के इमाम ने बताया कि ईद पर्व खुशी और मिल्लत का पर्व है। यह पर्व समाज में भाईचारा और सौहार्द का संदेश देता है। हलांकि लाकडाउन के कारण अकीदतमंदों को ईद की तैयारी में कठिनाई हुई। लेकिन ईद जैसे मुख्य पर्व में गरीब हो या अमीर खास इंतजाम किसी न किसी तरह कर ही लेते हैं। इस अवसर पर जोकी बाजार, काशीबाड़ी, सिसौना, मटियारी, केसर्रा, हरदार, बारा इस्तबरार, गिरदा, दभड़ा, चकई, चीरह, तारण, काकन, डूबा, बगडहरा, भगवानपुर, गैरकी, भंसिया, प्रसादपुर, चौकता, कुरसेल, चैनपुर मसुरिया, सहित पूरे प्रखंड में ईद की तैयारियों में लोग जुटे हैं। वहीं विधायक शाहनवाज आलम ने जोकीहाट विधानसभा वासियों को ईद की बधाई दी है। उन्होंने सीमांचल सहित पूरे बिहार में अमन और तरक्की की मांग अल्लाह से की है। वहीं ईद पर्व पर जोकीहाट और महलगांव पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। ---------------------------प्रखंडों में ईद ------------------------संसू, जोकीहाट, (अररिया): जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र में ईद पर्व को लेकर चारो ओर खुशी का माहौल है। हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण लोग सहमे हैं, लेकिन एक माह के रोजे और इबादत के बाद ईद पर्व की अहमियत ही कुछ और हो जाती है। युवाओं और खासकर बच्चों में ईद को लेकर काफी बेताबी थी। जामा मस्जिद जोकीहाट के इमाम ने बताया कि ईद पर्व खुशी और मिल्लत का पर्व है। यह पर्व समाज में भाईचारा और सौहार्द का संदेश देता है। हलांकि लाकडाउन के कारण अकीदतमंदों को ईद की तैयारी में कठिनाई हुई। लेकिन ईद जैसे मुख्य पर्व में गरीब हो या अमीर खास इंतजाम किसी न किसी तरह कर ही लेते हैं। इस अवसर पर जोकी बाजार, काशीबाड़ी, सिसौना, मटियारी, केसर्रा, हरदार, बारा इस्तबरार, गिरदा, दभड़ा, चकई, चीरह, तारण, काकन, डूबा, बगडहरा, भगवानपुर, गैरकी, भंसिया, प्रसादपुर, चौकता, कुरसेल, चैनपुर मसुरिया, सहित पूरे प्रखंड में ईद की तैयारियों में लोग जुटे हैं। वहीं विधायक शाहनवाज आलम ने जोकीहाट विधानसभा वासियों को ईद की बधाई दी है। उन्होंने सीमांचल सहित पूरे बिहार में अमन और तरक्की की मांग अल्लाह से की है। वहीं ईद पर्व पर जोकीहाट और महलगांव पुलिस ने तैयारी की।

chat bot
आपका साथी