पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 172 ग्राम हेरोईन के साथ तीन गिरफ्तार

66 हजार भारतीय मुद्रा व 12 सौ नेपाली मुद्रा भी जब्त किया गया फोटो नंबर 19 एआरआर 21 जब्त हे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Feb 2021 11:53 PM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2021 11:53 PM (IST)
पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 172 ग्राम हेरोईन के साथ तीन गिरफ्तार
पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 172 ग्राम हेरोईन के साथ तीन गिरफ्तार

66 हजार भारतीय मुद्रा व 12 सौ नेपाली मुद्रा भी जब्त किया गया

फोटो नंबर 19 एआरआर 21

जब्त हेरोइन की कीमत लगभग चार लाख आंकी गयी

गिरफ्तार तीन में दो जोगबनी का एक जिला उद्धमसिंह नगर के जौधपुर थाना का।

संसू, जोगबनी(अररिया):

गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को जोगबनी के पटेलनगर अहमदपुर सड़क स्थित डीएनडी स्कूल के पास पुलिस ने 172 ग्राम हेरोइन के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इसमें प्रयुक्त दो बाइक भी जब्त किया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर सिमराहा, फारबिसगंज, नरपतगंज एवं जोगबनी पुलिस की संयुक्त छापेमारी अभियान में की गई है। वहीं गिरफ्तार आरोपी में जोगबनी खजुरबारी के भोला अंसारी, अहमदपुर वार्ड 16 के मो तबारक एवं जिला उद्धमसिंह नगर अंतर्गत जोधपुर थाना निवासी मो. मोसीम शामिल है। इसके पास से पुलिस ने 66 हजार भारतीय मुद्रा व 12 सौ नेपाली मुद्रा भी जब्त किया है। जब्त किए गए हेरोइन की अनुमति कीमत करीब चार लाख आंकी गई है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना थी कि दो मोटरसाइकल से ड्रग्स लेकर नेपाल की ओर जाने वाला है। इस क्रम में पुलिस द्वारा उसके निकलने के सारे रास्ते पर सादे लिवास में पुलिस बल को तैनात किया गया था। जैसे ही उक्त बाइक नेपाल जाने को निकली पुलिस ने उक्त आरोपी को धर दबोचा ।जांचोपरांत पुलिस ने उसके घर से 172 ग्राम हेरोइन चुल्हे से बरामद किया तथा उसके शरीर की तलाशी में भोला अंसारी के पास से 50 हजार तथा मो मोसीम के पास से 16 हजार पांच सौ भारतीय मुद्रा तथा 12 सौ नेपाली मुद्रा बरामद किया। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपी से पूछताछ कर रही है ।

chat bot
आपका साथी