एक भी बच्चा न रहे पोलियो खुराक से वंचित: डॉ. मंडल

अररिया। पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर बुधवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित डब्ल्यूएचओ क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 11:42 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:13 AM (IST)
एक भी बच्चा न रहे पोलियो खुराक से वंचित: डॉ. मंडल
एक भी बच्चा न रहे पोलियो खुराक से वंचित: डॉ. मंडल

अररिया। पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर बुधवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित डब्ल्यूएचओ कार्यालय में पर्यवेक्षकों की उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सीपी मंडल ने बताया कि इस वर्ष जनवरी के बाद यह पहला चक्र शुरू हो रहा है। लंबे अंतराल के बाद पल्स पोलियो अभियान को सफल बनानी है। इस दौरान एक भी बच्चा खुराक से वंचित ना हो, खासकर नवजात पर विशेष ध्यान देने तथा सभी वेक्सीनेटर को मास्क व सैनिटाइजर प्रयोग करने, बच्चे के मुंह को हाथ से नहीं छूने की सलाह दी गई। कोरोना महामारी से बचने के लिए अभियान के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करने की बात कही। मौके पर डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. भरत जे, यूनिसेफ के एसएमसी मुश्ताक आजम, पोलियो नोडल अर्बन ओमप्रकाश गुप्ता, डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर आदित्य झा, यूनीसेफ बीएमसी जय कुमार झा आदि ने पल्स पोलियो के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक नवीन तिवारी, सागर गुप्ता, कुमोद कुमार, जयशंकर बाल्मीकि, रानी देवी, साकिब आलम, राकेश कुमार, नीरज कुमार, गणेश साह, नाहिद आलम, राहुल कुमार, पप्पू कुमार, सुमन कुमार, दिगंबर, सचिनदेव वर्मन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी