सड़क दुर्घटना में युवा राजमिस्त्री की मौत, सड़क जाम

-कुर्साकांटा के रहटमीना अरताहा का था निवासी -ससुराल से लौट रहा था घरमुआवजा की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 12:23 AM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 06:27 AM (IST)
सड़क दुर्घटना में युवा राजमिस्त्री की मौत, सड़क जाम
सड़क दुर्घटना में युवा राजमिस्त्री की मौत, सड़क जाम

-कुर्साकांटा के रहटमीना अरताहा का था निवासी

-ससुराल से लौट रहा था घर,मुआवजा की मांग

फोटो- 10 एआरआर- 27

कैप्शन-

संवाद सूत्र,ताराबाड़ी(अररिया); ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने बुधवार की देर संध्या अररिया- कुर्साकांटा मुख्य मार्ग स्थित हाईस्कूल चौक पलासी-पटेगना के पास अररिया- नेपाल सड़क जाम कर दिया। मृत युवक की पहचान कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के रहटमीना पंचायत के वार्ड संख्या दो अंतर्गत अरताहा गांव निवासी बीरेंद्र यादव के बड़े पुत्र 24 वर्षीय आमोद यादव के रूप में कई गई है। जानकारी अनुसार मृत युवक की शादी छह माह पूर्व अररिया प्रखंड के बटुरबाड़ी पंचायत के वार्ड आठ अंतर्गत विश्वास टोला निवासी लच्छन चौधरी के पुत्री नूतन के साथ हुई थी। युवक पंजाब में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था तथा दो दिन पूर्व ही पंजाब से अपने घर रहटमीना लौटा था। बुधवार संध्या अपने ससुराल बटुरबाड़ी से घर लौट रहा था कि हाईस्कूल चौक पलासी-पटेगना के समीप अज्ञात ट्रैक्टर ने युवक को ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही युवक आमोद की मौत हो गई। वहीं, बाइक में टका हेलमेट चकनाचूर हो गया। खबर लिखे जाने तक सीओ अररिया व ताराबाड़ी पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में लगी है। खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों ने शव को घटनास्थल पर ही रखकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं । इधर युवक के पिता बीरेंद्र यादव मां व सास ससुर सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल। वहीं, सूचना मिलते ही दलबल के साथ पहुंचे ताराबाड़ी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने शव को कब्जे में ले लिया।

chat bot
आपका साथी