नरपतगंज में कार्यकर्ताओं ने रखा उपवास

संवाद सूत्र फुलकाहा (अररिया) मंगलवार को जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को पटना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 12:10 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 12:16 AM (IST)
नरपतगंज में कार्यकर्ताओं ने रखा उपवास
नरपतगंज में कार्यकर्ताओं ने रखा उपवास

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): मंगलवार को जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को पटना पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने पर जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा एससी एसटी प्रकोष्ठ ने प्रेस बयान जारी कर बुधवार को मुंह एवं हाथ में काला पट्टी बांध कर अपने सभी साथियों के साथ शारीरिक दूरी लॉकडाउन का पालन करते हुए उपवास पर बैठे। एससी एसटी के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने बताया की ऐसी सरकार को अतिशीघ्र गद्दी छोड़ देनी चाहिए एंबुलेंस चोर आज भी खुलेआम घूम रहा है और जन जन का सेवक पप्पू यादव को सलाखों के पीछे बंद कर दिया गया है। आज बिहार की गरीब गुरबा रो रहा है देखने वाला कोई नहीं है। वहीं जाप नेता आशिक राज जी ने बताया की बिहार की नीति बद से बदतर है बिहार सरकार बिहार चलाने से असमर्थ हो चुके हैं उनको अतिशीघ्र गद्दी छोड़नी चाहिए अन्यथा बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। जिला अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि अगर जन जन का सेवक पप्पू यादव को अति शीघ्र नहीं छोड़ा गया तो हम सब बिहार के गरीब जनता एवं कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। ऐसे भी जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की एक महीना पूर्व गोल ब्लैडर का ऑपरेशन सर्जरी हुई थी। अभी डॉक्टर का सलाह था तीन महीना रेस्ट करने की पर कोरोना काल महामारी में जन जन का सेवक पप्पू यादव को बर्दाश्त नहीं हुआ और सेवा में लग गए। इसी दौरान छपरा सारण के सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के आवास के पीछे जंगल में 39 एंबुलेंस को ढक कर रखा गया था इसी चीज का पप्पू यादव ने उजागर किया तो नीतीश कुमार ने अपने राजशाही दिखाते हुए पुलिस को भेजकर पप्पू यादव को अरेस्ट करवा दिया। जाप के सभी कार्यकर्ता उपवास पर बैठे हुए हैं और अगर ऐसी परिस्थिति आई तो जेल भरो आंदोलन भी हम लोग का चलेगा। मौके पर अनिल कुमार शर्मा जिला अध्यक्ष एससी एसटी प्रकोष्ठ अररिया आशिक राज जाप नेता तोहिद आलम, कालू शर्मा, डॉ मुकर्रम, इरफान सैफी, आशिक राज, विजय यादव, मनोहर यादव अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी