एसएसबी व एपीएफ ने भारत नेपाल सीमा पर की संयुक्त गश्ती

अररिया। एसएसबी 52 वीं वाहिनी बीओपी कुआड़ी के इंस्पेक्टर चंदन नाथ के नेतृत्व में तथा एपीएफ न

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 01:21 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 01:21 AM (IST)
एसएसबी व एपीएफ ने भारत नेपाल सीमा पर की संयुक्त गश्ती
एसएसबी व एपीएफ ने भारत नेपाल सीमा पर की संयुक्त गश्ती

अररिया। एसएसबी 52 वीं वाहिनी बीओपी कुआड़ी के इंस्पेक्टर चंदन नाथ के नेतृत्व में तथा एपीएफ नेपाल पुलिस के एएसआई मोस राज खत्री द्वारा शनिवार को अहले सुबह पीलर संख्या 166/52 के निकट सीमा पर संयुक्त पेट्रो¨लग किया । इस मौके पर दोनों देश के सशस्त्र बल के पदाधिकारी व जवान ने सुरक्षा, संरक्षा व दोनों देश के बीच बेटी रोटी के संबंध को मजबूत करने को लेकर चर्चा की । वहीं पेट्रो¨लग के दौरान सीमा के दोनों किनारे में बसे गांव के ग्रामीणों को बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता, शौचालय निर्माण समेत एक विकसित समाज निर्माण का पाठ पढ़ाया । संयुक्त पेट्रो¨लग अभियान की जानकारी देते एसएसबी 52 वीं वाहिनी बीओपी कुआड़ी के इंस्पेक्टर चन्दननाथ ने बताया कि दोनों देश के बीच आपसी सौहार्द बनी रहे व सीमा पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था हो इसके लिये समय समय पर एसएसबी व एपीएफ नेपाल पुलिस द्वारा संयुक्त पेट्रो¨लग की जाती है । मौके पर एसएसबी बीओपी कुआड़ी के एएसआई अमित कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल दीपक कुमार, डीवीआर मृदुल चौधरी, जवान विश्वजीत गुप्ता, पाटिल संदीप, अर¨वद कुमार वर्मा, अक्षय गरई व एपीएफ नेपाल पुलिस के एसएचसी दिल वी लिम्बु, हेड कांस्टेबल वीर वी धामिल, एएचसी राजू कार्की, मोहन श्रेष्ठा, बाम्बी खड़का,आशिक राई व अन्य मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी