एसएफसी के कारण गेहूं खरीदारी में रही समस्या

संवाद सूत्र ताराबाड़ी (अररिया) गेहूं खरीदारी को लेकर शनिवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 10:03 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 10:03 PM (IST)
एसएफसी के कारण गेहूं खरीदारी में रही समस्या
एसएफसी के कारण गेहूं खरीदारी में रही समस्या

संवाद सूत्र, ताराबाड़ी (अररिया): गेहूं खरीदारी को लेकर शनिवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अररिया द्वारा प्रखंड क्षेत्र के पैक्स अध्यक्षों के साथ एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें रबी विपणन वर्ष 2020- 21 में गेहूं की खरीदारी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान पैक्स अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि एसएफसी द्वारा शीघ्र गेहूं प्राप्ति करने हेतु निदेशित की जाए ताकि अधिक समय तक पैक्स गोदाम में गेहूं भंडारण रहने की स्थिति उत्पन्न नहीं हो सके। बताया कि अधिक दिनों तक पैक्स में गेहूं के भंडारण रहने से गुणवत्ता में कमी आने तथा कीट से भंडारित गेहूं क्षति होने की संभावना बनी रहती है। जिसके कारण समिति को नुकसान होने की संभावनाएं बनी रहती है। बताया कि एसएफसी समय से गेहूं का भंडारण नहीं करती है जिसके कारण खरीदारी प्रभावित है। पैक्सों द्वारा खरीदारी के साथ ही एसएफसी लेनी शुरू कर दे तो गेहूं खरीदारी में तेजी आएगी। जिससे किसानों को भी फायदा होगा तथा लक्ष्य के अनुरूप खरीदारी भी संभव हो सकेगा। संबोधित करते एमओ विजय कुमार सिन्हा ने उपस्थित पैक्स अध्यक्षों को सचेत करते हुए बताया कि कोरोना के कारण त्राहिमाम की स्थिति बनी है। ऐसे में खुद को सुरक्षित रखें तथा राशन वितरण के दौरान कोविड 19 गाइड लाइन का पालन करते रहने की सलाह दिए। साथ ही अधिप्राप्ति के लिए तेजी लाने के लिए पैक्स अध्यक्षों को उचित दिशा निर्देश भी दिए गए। गौरतलब हो कि अररिया प्रखंड के कुल 30 में से 29 पैक्स तथा व्यापार मंडल अररिया को गेहूं खरीदारी की जिम्मेदारी सहकारिता विभाग द्वारा दी गई है। अब तक किस्मत खवासपुर व शरणणपुर पैक्स दो-दो लॉट की खरीदारी की है जबकि व्यपार मंडल, रामपुर मोहनपुर पश्चिमी, झमटा, जमुआ, बेलवा आदि पंचायत में एक एक लॉट गेहूं की खरीदारी की गई है। मौके पर किस्मत खवासपुर के पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार झा, शरणपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष जीवछानंद मंडल के अलावे पैक्स अध्यक्ष सिकंदर, मो. शमशाद आलम, इमरान आदिल, मो. शमीम, सूर्यानंद यादव, जफर सहित बड़ी संख्या में पैक्स चेयरमैन उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी