लॉकडाउन उल्लंघन मामले में पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार, केस दर्ज

संवाद सूत्र फारबिसगंज (अररिया) कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर सरकार द्वारा जा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 12:16 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 12:16 AM (IST)
लॉकडाउन उल्लंघन मामले में पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार, केस दर्ज
लॉकडाउन उल्लंघन मामले में पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार, केस दर्ज

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया): कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में स्थानीय पुलिस ने पांच लोगों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। जहां सभी के विरुद्ध धारा 188 एवं एपिडेमिक डिजीज एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। हालांकि सुसंगत धाराओं के अधीन सभी को थाना से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया। मामलें की पुष्टि थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने करते हुए कड़ी चेतावनी भी दिए जाने की बात कही। गिरफ्तार लोगों में छुआपट्टी वार्ड संख्या सत्रह निवासी नितेश शर्मा पिता स्व.रामनाथ शर्मा,कुबेर टोला वार्ड संख्या तेरह के संजय कुमार पिता स्व. शंकर शर्मा,दरभंगिया टोला के मो. अरबाज पिता मो. मुर्तुजा के अलावा सुपौल जिला के प्रतापगंज वार्ड संख्या दस निवासी मुमताज अंसारी पिता जाकिर अंसारी एवं प्रतापगंज वार्ड संख्या एक के मो. सिद्धिक पिता मो. जमाल शामिल हैं। इस बावत दर्ज प्राथमिकी में पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार ने वरीय पदाधिकारी के सूचना पर अहले सुबह करीब साढ़े पांच बजे पुलिस बल के साथ पहुंचे तो प्रेस गली के रेलवे ढाला मोड़ के समीप जेएम ट्रेडर्स नामक दुकान के पास पहुंचने पर लोग भागना शुरू कर दिया। जबकि उक्त दुकान का शटर आधा खुला हुआ था। दुकान में प्रवेश करने पर दो व्यक्तियों को कब्जे में लिया गया। पूछताछ में दुकान के मालिक विनीत खेमानी मौके से भागने में सफल रहने के बात का उल्लेख प्राथमिकी में किया गया है। जिसके बाद फुलवडिया हाट परिषर स्थित छापेमारी किये जाने के दौरान कपड़ा खरीदारी करते अन्य तीन लोगों को पकड़ें जाने का जिक्र प्राथमिकी में किया गया है। हालांकि हाट से पकड़ें गए लोगों ने किसी दिनेश कुमार भगत के दुकान से कपड़ा की खरीदारी किया गया था जिसे लौटाने के लिए आने की बात कही गई। दर्ज प्राथमिकी में पुलिस ने उपरोक्त दुकानदारों एवं ग्राहकों द्वारा कोविड - 19 को लेकर घोषित लॉक डाउन में भी मनमाने तरीके से दुकानों को खोलकर चोरी छिपे सामानों की बिक्री किये जाने एवं संक्रमण के प्रति लापरवाही का आरोप लगाया है।

chat bot
आपका साथी